बोकारो: चास मेन रोड निवासी रोबिन पाल ने अपनी पत्नी लीला पाल के साथ मारपीट की. इससे उसके सिर में चोट लगी. घायल अवस्था में श्रीमती पाल चास थाना पहुंची. उस वक्त भी उसके सिर से काफी खून बह रहा था. श्रीमती पाल ने अपने पति, देवर और सास पर मार-पीट करने का आरोप लगाया है.
श्रीमती पाल का कहना था कि उसकी शादी 2008 में हुई थी. 2009 में पुरुलिया न्यायालय में भी श्रीमती पाल ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था.
दो साल के बाद एक करारनामे पर दोनों पति पत्नी ने हस्ताक्षर कर दोबारा मार-पीट न करने का बात कही थी. पर फिर से महिला ने अपने ससुराल वालों पर मार-पीट का आरोप लगाया है.