Advertisement
सभी ने किया इवेंट को इंज्वाय
बोकारो : म्यूजिकल चेयर कंपीटीशन की शुरुआत. औसत नौ वर्ष के प्रतिभागी शामिल हुए. तभी 4.5 वर्ष का हर्षित प्रतिभागी के रूप में शामिल होने आया. सबने हर्षित को हल्के में लिया, लेकिन प्रतियोगिता के अंत तक हर्षित मैदान में डंटा रहा. इसके बाद शुरू हुई महिलाओं की म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता औसत 32 वर्ष के […]
बोकारो : म्यूजिकल चेयर कंपीटीशन की शुरुआत. औसत नौ वर्ष के प्रतिभागी शामिल हुए. तभी 4.5 वर्ष का हर्षित प्रतिभागी के रूप में शामिल होने आया. सबने हर्षित को हल्के में लिया, लेकिन प्रतियोगिता के अंत तक हर्षित मैदान में डंटा रहा. इसके बाद शुरू हुई महिलाओं की म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता औसत 32 वर्ष के प्रतिभागी ने हिस्सा लिया. इसी बीच 55 साल की महिला भी प्रतियोगिता में शामिल हुई. खास बात यह कि बुजुर्ग महिला भी प्रतियोगिता के अंत तक डंटी रही. मतलब नन्हे-मुन्ने बच्चों का उत्साह, बुजुर्ग का अनुभव व युवाओं की चहलकदमी का कॉकटेल देखने को मिला. मौका था सोमवार को प्रभात खबर की ओर से सेक्टर 04/ई सेक्टर मैदान में मुहल्ला इवेंट का.
म्यूजिक के साथ बढ़ती गयी भीड़ : कार्यक्रम के शुरुआत से ही स्थानीय लोगों का सहयोग मिलने लगा था, लेकिन म्यूजिक के साथ सेक्टर वासी आयोजन स्थल पर पहुंचने लगे.
हर कोई जल्द से जल्द दैनिक काम निबटा कर इवेंट का गवाह बनने की कोशिश कर रहा था. कार्यक्रम की सफलता का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि कई महिलाअों एक बार फिर से प्रतियोगिता कराने की मांग की. युवा अपने हिस्से की प्रतियोगिता की मांग करते दिखे. जब इनकी बारी आयी तो इनकी खुशी का अंदाज लगाना मुश्किल हो गया. कुछ ऐसे भी थे, जो बालकॉनी से इवेंट को मोबाइल में कैद करने की कोशिश कर रहे थे. यदि संक्षेप में कहा जाये तो हर कोई इवेंट की सफलता का सबूत पेश कर रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement