Advertisement
जिला की सभी पंचायतों को जून तक ओडीएफ घोषित करें : डीसी
बोकारो : बैठक में डीसी ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चास व तेनुघाट, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर, सोशल मोबिलाइजर आदि शौचालय निर्माण एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य को गति बनाये रखेंगे. जिला स्तरीय टीम द्वारा घोषित 39 ओडीएफ पंचायतों में पूर्ण स्वच्छता बनाये रखने के लिए कूड़ेदान आदि की भी व्यवस्था करने […]
बोकारो : बैठक में डीसी ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चास व तेनुघाट, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर, सोशल मोबिलाइजर आदि शौचालय निर्माण एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य को गति बनाये रखेंगे. जिला स्तरीय टीम द्वारा घोषित 39 ओडीएफ पंचायतों में पूर्ण स्वच्छता बनाये रखने के लिए कूड़ेदान आदि की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
डीसी ने मुखियाओं को अपनी-अपनी पंचायत में स्वच्छता बनाये रखने, खुले में शौच जाने वालों को राेकने और मॉर्निंग फॉलोअप कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया. स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्य कर रहे को-ऑर्डिनेटर, सोशल मोबिलाइजर व पीएचइडी विभाग के अभियंता के साथ समन्वय स्थापित कर पंचायतों को ओडीएफ बनाने के लिए कार्य करने की बात कही. बैठक में डीडीसी राम लखन प्रसाद गुप्ता, बेरमो (तेनुघाट) एसडीओ कुलदीप चौधरी, निदेशक डीआरडीए संदीप कुमार, डीपीएलआर-सह-नोडल पदाधिकारी एसबीएम एसएन उपाध्याय, स्टेट को-ऑर्डिनेटर मिथिलेश, सभी बीडीओ, पीएचइडी के सभी अभियंता, सोशल मोबिलाइजर, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर सहित 62 पंचायतों के मुखिया उपस्थित थे.
ओडीएफ पंचायतों को मिलेगा विशेष आवंटन
डीसी ने कहा कि ओडीएफ होने वाली पंचायतों को विकास के लिए सरकार द्वारा विशेष आवंटन दिया जायेगा. साथ ही ओडीएफ घोषित किये जाने के बाद पेयजलापूर्ति योजना का अधिष्ठापन भी संबंधित पंचायतों में किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement