13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोमिया से रांची तक माहौल बिगाड़ने की हुई कोशिश

गोमिया: गोमिया प्रखंड अंतर्गत साड़म के सौदागर मोहल्ला में मंगलवार को प्रतिबंधित मांस फेंके जाने के बाद क्षेत्र में भारी तनाव व्याप्त हो गया. एक समुदाय के लोगों द्वारा विरोध में जुलूस निकाला गया और देखते-देखते लोग उग्र होने लगे. बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी कुलदीप चौधरी, डीएसपी राजकुमार मेहता सहित बेरमो अनुमंडल के कई थानों […]

गोमिया: गोमिया प्रखंड अंतर्गत साड़म के सौदागर मोहल्ला में मंगलवार को प्रतिबंधित मांस फेंके जाने के बाद क्षेत्र में भारी तनाव व्याप्त हो गया. एक समुदाय के लोगों द्वारा विरोध में जुलूस निकाला गया और देखते-देखते लोग उग्र होने लगे. बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी कुलदीप चौधरी, डीएसपी राजकुमार मेहता सहित बेरमो अनुमंडल के कई थानों की पुलिस पहुंची और जुलूस को खदेड़ दिया.

पूरे क्षेत्र में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च भी किया गया. इंस्पेक्टर अनूप केरकेट्टा, गोमिया थाना प्रभारी अनिल शर्मा, आइइएल थाना प्रभारी अनिल उरांव, पेटरवार थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, तेनुघाट ओपी प्रभारी, कथारा ओपी प्रभारी, गांधी नगर थाना प्रभारी उपस्थित थे. गोमिया के पूर्व विधायक माधवलाल सिंह भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर स्थिति को शांत कराया. स्थिति काबू में होने तक वहीं बैठे रहे.

आधा घंटा के बाद जुलूस की शक्ल में महावीरी झंडा लिये युवकों का झुंड साड़म पहुंचा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगा. पुलिस ने जुलूस को रोकने का प्रयास किया, लेकिन जुलूस में शामिल लोग सड़क पर ही धरना देने बैठ गये. स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. उग्र लोग पुलिस पर पत्थर चलाने लगे. इसी दौरान भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इसमें बेरमो डीएसपी राजकुमार मेहता का दायें हाथ में चोट लग गयी. हाथ फ्रैक्चर होने की सूचना है.

दो अन्य पुलिसकर्मियों को भी हल्की चोटें आयी हैं. इसके बाद स्थिति का काबू करने के लिए फिर पुनः बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी कुलदीप चौधरी, डीएसपी राजकुमार मेहता, गोमिया बीडीओ सुधीर प्रकाश, सीओ जेसी विनीता केरकेट्टा, सीआइ सुरेश वर्णवाल सहित कई थानों के थानेदारों व एएसआइ दिनेश प्रसाद सिंह व पुलिस बल ने साड़म-होसिर के विभिन्न क्षेत्रों व गली-मुहल्लों में फ्लैग मार्च किया और सभी से शांति बनाये रखने की अपील की. इस दौरान कई बार पुलिस द्वारा युवकों के झुंडों को खदेड़ा भी गया. पुलिस ने जुलूस निकाल रहे कई युवकों को हिरासत में लिया है. समाचार लिखे जाने तक साड़म में स्थिति नियंत्रण में थी. दुकानें बंद थीं, लेकिन गाड़ियों का आवागमन शुरू हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें