बोकारो: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के अध्यक्ष पीके सिंह ने गुरुवार को कंपनी की विपणन टीम की ओर से मौजूदा वित्त वर्ष के लिए तैयार की गयी रणनीतिक विक्रय पहल की समीक्षा की. यह समीक्षा उन्होंने सेल के कोलकाता स्थित विपणन मुख्यालय में एक बैठक के दौरान की. इसमें सेल की निदेशक (वाणिज्यिक) सोमा मंडल, निदेशक (तकनीकी) रमन व सेल के सभी एकीकृत इस्पात संयंत्रों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों ने भी भाग लिया.
श्री सिंह ने विपणन टीम व संयंत्रों को वित्त वर्ष 2016-17 में विक्रेय इस्पात उत्पादन में 12 प्रतिशत की वृद्धि और 130 लाख टन से अधिक के विक्र य के साथ सेल के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक उत्पादन और विक्रेय हासिल करने के लिए बधाई दी. श्री सिंह ने मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान और अधिक बेहतर निष्पादन के लिए शुरुआत को गति दी. इसके लिए उन्होंने ऊंचे लक्ष्य को प्रभावी रणनीतिक योजनाओं के जरिये पूरा करने पर बल दिया.
विपणन योजनाओं का विस्तारपूर्वक परीक्षण: सेल अध्यक्ष ने हर उत्पाद वर्ग के लिए विपणन योजनाओं का विस्तारपूर्वक परीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार दोनों में सेल इस्पात की अबाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किया. सेल अध्यक्ष के मार्गदर्शन में विपणन टीम ने इस दिशा में ढेर सारे कदम उठाये हैं. सेल अध्यक्ष ने टीम पर भरोसा जताते हुए कहा : हम संगठन की विभिन्न इकाइयों के बीच गहन सक्रियात्मकता से अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं.
लाभप्रदता में तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास : इससे पहले सुश्री मंडल ने चुनौतीपूर्ण बाजार परिस्थितियों के बारे में बताया. सुनिश्चित किया कि विपणन टीम ग्राहकों की संपूर्ण संतुष्टि के जरिये कंपनी की लाभप्रदता में तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी. श्री रमन ने अपनी ओर से सुनिश्चित किया कि संयंत्र, विपणन टीम की योजना के अनुरूप उत्पादन करने के लिए अपना सर्वोत्तम अग्रगामी कदम उठायेंगे.