सूचना मिलते ही बेरमो एसडीएम कुलदीप चौधरी, डीएसपी राज कुमार मेहता, सीसीआर डीएसपी रजत माणिक बाखला, बेरमो इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी, नावाडीह सीओ अनूप कश्यप, बीडीओ अरुण उरांव, थाना प्रभारी अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे. दोनों पक्षों के लोगों को समझा-बुझा कर एक झंडा के साथ दो-तीन लोगों को मंदिर भेजना शुरू किया. लोग सुरही के मेलाटांड़ पहुंचे कि दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. इससे चार लोग घायल हो गये. बीच-बचाव कर रहे पुलिस जवानों पर भी पत्थर चलाये गये. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया व दर्जन भर लोगों को गिरफ्तार किया. पथराव से सीसीआर डीएसपी रजत माणिक बाखला, नावाडीह थाना प्रभारी अरविंद कुमार, जवान संजय कुमार समेत दर्जन भर लोगों के घायल होने की खबर है.
Advertisement
सुरही में पत्थरबाजी, लाठी चार्ज
नावाडीह: रामनवमी के दिन नावाडीह थाना क्षेत्र के सुरही गांव में माहौल खराब हो गया. लोगों और पुलिस पर पत्थरबाजी की गयी. इसमें अधिकारी व जवान समेत लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये. पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. उपद्रव कर रहे पांच महिलाओं समेत एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में […]
नावाडीह: रामनवमी के दिन नावाडीह थाना क्षेत्र के सुरही गांव में माहौल खराब हो गया. लोगों और पुलिस पर पत्थरबाजी की गयी. इसमें अधिकारी व जवान समेत लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये. पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. उपद्रव कर रहे पांच महिलाओं समेत एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए बेरमो एसडीएम ने सुरही में अगले आदेश तक धारा 144 लगा दिया.
कैसे हुई घटना
सुरही बखरी टोला के लोग बुधवार को सुबह नौ बजे अपने घरों से हनुमान का पताका व पूजा का सामान लेकर चौक स्थित मंदिर में पूजा करने जा रहे थे. मोड़ पर दूसरे समुदाय की महिलाओं ने उन्हें जाने से रोक दिया. कहा कि हमलोग भी जुलूस नहीं निकालेंगे, तुम लोगों को भी जाने नहीं देंगे. बीडीओ, सीओ व थानेदार के समझाने के बाद भी महिलाएं जिद पर अड़ी रहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement