बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ ए, स्ट्रीट संख्या 07, झोपड़ी निवासी बेरोजगार युवक मोती लाल रजक से एक व्यक्ति ने निजी कंपनी में नौकरी लगाने का झांसा देकर 40 हजार रुपया ठग लिया. घटना की प्राथमिकी अदालत के निर्देश पर हरला थाना में दर्ज की गयी है.
सिटी सेंटर के प्लॉट संख्या केएफ-10, पदमावती अम्मा प्राइवेट लिमिटेड टावर कंपनी (नोकिया केयर के पास) के कोषाध्यक्ष गिरी धारी प्रसाद को अभियुक्त बनाया गया है. मोती लाल का कहना है कि अभियुक्त ने उन्हें कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर नौकरी लगाने का लालच देकर 50 हजार रुपये की मांग की.
नौकरी के लोभ में मोती लाल ने 20 फरवरी 2010 को 50 हजार रुपया का भुगतान कर दिया. कई महीने बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं मिली तो सूचक ने रुपये की मांग की. 10 हजार रुपया अभियुक्त ने वापस किया. बकाया राशि किस्त में देने की बात कह एकरारनामा किया. इसके बाद भी राशि वापस नहीं की गयी. रुपया मांगने पर मारपीट कर सोना का चैन व सात सौ रुपया छीन लिया.