13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगस्त से शुरू हो जायेगा एयरपोर्ट का विस्तारीकरण

बोकारो: रीजनल कनेक्टिविटी के तहत हवाई सेवा शुरू करने की सरकार की घोषणा के बाद फिर एक बार जिला प्रशासन व बीएसएल इस कार्य को लेकर सक्रिय हो गया है. गौरतलब है कि शनिवार को हवाई पट्टी के विस्तार को लेकर वीडियो संवाद होने वाला था. लेकिन तकनीकी कारणों से वीडियो संवाद नहीं हो सका. […]

बोकारो: रीजनल कनेक्टिविटी के तहत हवाई सेवा शुरू करने की सरकार की घोषणा के बाद फिर एक बार जिला प्रशासन व बीएसएल इस कार्य को लेकर सक्रिय हो गया है.

गौरतलब है कि शनिवार को हवाई पट्टी के विस्तार को लेकर वीडियो संवाद होने वाला था. लेकिन तकनीकी कारणों से वीडियो संवाद नहीं हो सका. वीसी में एयरपोर्ट के विस्तार के दिशा में कार्रवाई व प्रगति की समीक्षा होनी थी. बोकारो में स्थित रनवे को हवाई सेवा के लिए तैयार करने के लिए किन-किन कार्यों को करना है. क्या -क्या सुधार करना पड़ेगा. आदि का सर्वेक्षण करने के लिए एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया की टीम आने वाली है. रिपोर्ट केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय को सौंपी जायेगी.

क्या है पेच

वर्तमान में सेल के एयरपोर्ट के हवाई पट्टी की लंबाई 5314 फुट है. इसकी लंबाई लगभग 6800 से 7000 फुट करनी है. उसके बाद ही 60 व 90 सीट वाले विमान आसानी से उतर सकते हैं. साथ ही इसके लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल, लॉबी, क्रू कंट्रोल रूम आदि बनना होगा. इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए सेल व केंद्रीय नागर उड्डयन विभाग से औपचारिक सहमति भी हो गयी है. लेकिन इसके लिए दुंदीबाग को हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ेगा. यह कार्य बीएसएल प्रबंधन व जिला प्रशासन दोनों के लिए कठिन है. दुंदीबाग के दुकानदारों को दूसरी जगह पर बसाने के लिए प्रशासन ने सर्वे किया है. इसमें लगभग 2200 दुकानदार शामिल हैं. वहीं कुछ दुकानदारों ने यह लिखित शिकायत भी की है. कईयों का सर्वे नहीं हो सका है. जिला प्रशासन रामनवमी के बाद दुंदीबाद के दुकानदारों का सर्वे करेगा. सर्वे के बाद शीघ्र ही अगली कार्रवाई की जायेगी.

सरकार बोकारो एयरपोर्ट के विस्तार के लिए गंभीर हैं. जिला प्रशासन अपने स्तर से कार्रवाई कर रहा है. जल्द ही इस दिशा में अन्य कार्रवाई शुरू की जायेगी. एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया की टीम के द्वारा सर्वेक्षण के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.

राय महिमापत रे, डीसी, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें