हड़ताल पर बैठे डाक कर्मियों ने एक स्वर में केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया. वक्ताओं ने मंत्रियों के समूह की ओर से कर्मचारी पक्ष से न्यूनतम वेतन व फिटमेंट फाॅर्मूला में वृद्धि के लिए किये गये वायदे को तुरंत लागू करने, सातवें वेतन आयोग आधारित भत्तों को एक जनवरी 2016 से लागू करने आदि की मांग की. सेक्टर-2 स्थित प्रधान डाक घर के मुख्य प्रवेश द्वार पर डाक कर्मी जमा हुए. मांगों को पूरा करने के लिए विरोध-प्रदर्शन किया.
उधर, डाकघर बंद होने के कारण डाक ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. दर्जनों ग्राहक डाक घर से लौट गये. डाक कर्मियों ने सुप्रीम कोर्ट के समान काम-समान वेतन के आदेश को तत्काल लागू करने की मांग की. मौके पर रजत कुमार चटर्जी, अमर कुमार मिश्रा, अशोक कुमार उपाध्याय, गुलशन कुमार, दीपक कुमार, अभिषेक सिंह, देवनारायण नायक, सचिदानंद प्रसाद, राजीव कुमार, सुभाष राम शामिल थे.