11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांस्कृतिक मूल्यों के प्रहरी थे सुरेश

खैराचातर. सात दिवसीय प्रहरी मेला शुरू, बोले डीएसपी कसमार : कसमार प्रखंड के खैराचातर में पूर्व सरपंच सह समाजसेवी स्वर्गीय सुरेश जायसवाल की स्मृति में सात दिवसीय प्रहरी मेला शुक्रवार को शुरू हुआ. इस दौरान स्वर्गीय जायसवाल की पुण्यतिथि भी मनायी गयी़ बतौर मुख्य अतिथि डीएसपी (मुख्यालय), बोकारो पूनम मिंज, जरीडीह इंस्पेक्टर अजीत अरुण एक्का, […]

खैराचातर. सात दिवसीय प्रहरी मेला शुरू, बोले डीएसपी

कसमार : कसमार प्रखंड के खैराचातर में पूर्व सरपंच सह समाजसेवी स्वर्गीय सुरेश जायसवाल की स्मृति में सात दिवसीय प्रहरी मेला शुक्रवार को शुरू हुआ. इस दौरान स्वर्गीय जायसवाल की पुण्यतिथि भी मनायी गयी़ बतौर मुख्य अतिथि डीएसपी (मुख्यालय), बोकारो पूनम मिंज, जरीडीह इंस्पेक्टर अजीत अरुण एक्का, कसमार बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग, प्रमुख विजय किशोर गौतम ने संयुक्त रूप से मेला का उद्घाटन किया़ डीएसपी श्रीमती मिंज ने कहा : स्वर्गीय जायसवाल सामाजिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों के प्रहरी थे. बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष यदुनंदन जायसवाल, जीके अस्पताल के निदेशक दिनेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो, उपप्रमुख ज्योत्सना झा, पूर्व मुखिया रामसेवक जायसवाल, दीपक सवाल ने भी संबोधित किया़ संचालन किशोर कांत ने किया़
ये थे मौजूद : समारोह में पंसस स्वर्णलता जायसवाल, बानेश्वर महतो, तपन कुमार झा, किशोर कांत, शेखर शरदेंदु, खेल प्रभारी रमेश चंचल, हारू रजवार, राजेश कुमार राय, मनोहर मुंडा, सुनील कपरदार, बैजनाथ महतो, जीतलाल महतो, मनोज कुमार, घनश्याम महतो, सुफल महतो, नेपाल महतो, हबीब नाज, जवाहरलाल जायसवाल, नित्यानंद महतो, प्रदीप कुमार महतो, ज्ञाणेश जायसवाल, विष्णु जायसवाल, सरस्वती सिंह, सुरेंद्र महतो आदि मौजूद थे़
नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर : प्रहरी मेला में किशोर डेंटर क्लिनिक बोकारो के सहयोग से नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया़ इसमें दर्जनों लोगों की दांतों की जांच कर दवा दी गयी. इससे पूर्व डीएसपी पूनम मिंज ने शिविर का उद्घाटन किया़ शिविर में डॉ ललित किशोर, डॉ विकास कुमार महतो, डॉ निधि सिंगल, डॉ सुष्मिता सिंह, ममता, मदन महतो ने इलाज किया़ मौके पर महिला फुटबॉल प्रदर्शनी मैच व वॉलीबॉल टूर्नामेंट भी हुअा. सिंहपुर इंटर कॉलेज व कस्तूरबा विद्यालय के बीच फुटबॉल मैच
खेला गया़
आज आयेंगे अभिनेता शक्ति कपूर : प्रहरी मेला में 11 मार्च को अभिनेता शक्ति कपूर आयेंगे़ वह कोलकाता व मुंबई के लगभग 30 सह कलाकारों के साथ दिव्यांग बच्चों की शिक्षा में सहायतार्थ रात्रि नौ बजे से शो
प्रस्तुत करेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें