10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्टर 6 ए/2155 की खिड़की का प्लास्टर 2151 में गिरा

दिन में प्लास्टर गिरता तो होती बड़ी दुर्घटना दशहत में हैं सेक्टर 6 ए/2151 से 2156 के निवासी बोकारो : रविवार की रात अचानक कुछ भारी चीज गिरने व टुकड़े होने की आवाज आयी. आवाज ऐसी की पूरे ब्लॉक के लोगों की नींद टूट गयी. बाहर निकलने के बाद पता चला कि सेक्टर 06/ए ब्लॉक […]

दिन में प्लास्टर गिरता तो होती बड़ी दुर्घटना

दशहत में हैं सेक्टर 6 ए/2151 से 2156 के निवासी
बोकारो : रविवार की रात अचानक कुछ भारी चीज गिरने व टुकड़े होने की आवाज आयी. आवाज ऐसी की पूरे ब्लॉक के लोगों की नींद टूट गयी. बाहर निकलने के बाद पता चला कि सेक्टर 06/ए ब्लॉक 2151-2156 की खिड़की का ऊपरी ढांचा टूट कर गिर गया. इससे जान-माल की हानि तो नहीं हुई, लेकिन जर्जर भवन से उपजा डर पहले से ज्यादा गंभीर हो गयी.
सोमवार को यह व्यथा सुनाई सेक्टर 06/ए- 2151 एसएनपी गुप्ता ने. मकान संख्या 2155 की खिड़की का प्लास्टर मकान संख्या 2151 पर गिरा. इससे श्री गुप्ता का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. आंगन में रखा गमला टूट गया. गनिमत यह कि घटनाक्रम रात में हुई. अगर घटना दिन में होती, तो किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था. आये दिन ऐसी घटना बीएसएल के क्वार्टर में होती रहती है.
दो गमला सहित कार क्षतिग्रस्त, सेक्टर-6 में शिकायत दर्ज
जनवरी में मरम्मत के लिए किया गया था आवेदन
संबंधित ब्लॉक लंबे समय से क्षतिग्रस्त है. मरम्मत कार्य के लिए ब्लॉक के लोगों ने 27 जनवरी को सिविल मेंटेनेंस (टाउनशिप) बीएसएल को पत्र लिखा था. क्षतिग्रस्त हो चुके र्क्वाटर के हर पहलू से प्रबंधन को रूबरू कराया गया था. इसके अलावा बोकारो स्टील रिटायर्ड इम्प्लाइज एसोसिएशन ने कई बार प्रबंधन को क्षतिग्रस्त क्वार्टर की मरम्मत कराने संबंधित मांग से की है. लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई.
सीढ़ी से लेकर छत तक की स्थिति दयनीय
सेक्टर 06/ए- 2156 निवासी प्रशांत कुमार ने बताया : ब्लॉक की स्थिति जर्जर है. सीढ़ी से लेकर छत तक की स्थिति दयनीय है. मरम्मत जरूरी हो गया है. क्वार्टर संख्या 2154 निवासी इंतखाब अहमद ने बताया : छत पर पेड़ उग आये हैं. इससे छत समेत दीवार कमजोर हो रही है. समय रहते मरम्मत कराने की जरूरत है. क्वार्टर संख्या 2152 निवासी अफताब अहमद ने कहा : पानी का सिपेज हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें