गोमिया : गोमिया प्रखंड अंतर्गत उग्रवाद प्रभावित बड़कीचिदरी पंचायत के कढ़मा गांव निवासी काली महतो (45) की गुजरात में शुक्रवार को मौत हो गयी. वह गुजरात के बंदरगाह में कार्य के दौरान मंगलवार को बुरी तरह झुलस गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गयी. काली की मौत की खबर से कढ़मा में मातम है. उसके चार बच्चे हैं.
पिता बुधन महतो को पहले ही मौत हो चुकी है. उसका शव 19 फरवरी को गुजरात से गांव पहुंचेगा. इधर, सूचना मिलने पर बड़कीचिदरी के मुखिया टुकन महतो, वार्ड सदस्य जामुन महतो व ग्रामीणों ने पहुंच कर परिजनों को ढांढ़स बंधाया. मुखिया ने सरकार से सहायता दिलाने का भरोसा दिया. इधर, गोमिया विधायक योगेंद्र महतो ने गुजरात की संबंधित कंपनी से दूरभाष पर बात कर मृतक मजदूर काली महतो के शव को गोमिया भेजने का आग्रह किया है.