11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फल व्यवसायी से एक लाख की छिनतई

बोकारो: बीएस सिटी थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक, बीएसएल प्रशासनिक भवन शाखा के निकट बाइक सवार अपराधियों ने दुंदीबाग के एक फल व्यवसायी से एक लाख रुपये की छिनतई कर ली. घटना सोमवार तीन बजे सेक्टर दो सी, आवास संख्या 01-147 निवासी व्यवसायी कृष्णा बाबू सोनकर के साथ हुई है. घटना के बाद फल […]

बोकारो: बीएस सिटी थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक, बीएसएल प्रशासनिक भवन शाखा के निकट बाइक सवार अपराधियों ने दुंदीबाग के एक फल व्यवसायी से एक लाख रुपये की छिनतई कर ली. घटना सोमवार तीन बजे सेक्टर दो सी, आवास संख्या 01-147 निवासी व्यवसायी कृष्णा बाबू सोनकर के साथ हुई है. घटना के बाद फल व्यवसायी ने शोर भी मचाया.

अगल-बगल के लोग व ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने अपराधियों के भागने की दिशा में बाइक से पीछा भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. बीएस सिटी थानेदार सह इंस्पेक्टर मदन मोहन प्रसाद सिन्हा फल व्यवसायी कृष्णा बाबू सोनकर के बयान पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गये हैं.

कैसे हुई घटना : कृष्णा बाबू सोनकर के अनुसार, वह व उनके बड़े भाई ओम प्रकाश सोनकर दुंदीबाग बाजार में फल का थोक व्यवसाय करते हैं. सोमवार को बड़े भाई ने नासिक के फल व्यवसायी के एकाउंट में एक लाख रुपये जमा करने का आदेश दिया. दुकान से एक थैला में एक लाख रुपया लेकर कृष्णा बाइक की डिक्की में रखकर सेक्टर चार स्थित एचडीएफसी बैंक आये. यहां बैंक कर्मचारी ने नासिक के फल व्यवसायी का एकाउंट देखकर बताया कि यह एकाउंट बचत खाता है. इसमें 25 हजार रुपये से ज्यादा जमा नहीं होगा. इसके बाद कृष्णा ने अपने बड़े भाई से फोन पर बताया कि वह एसबीआई नया मोड़ स्थित प्रशासनिक भवन शाखा चले जाये. यहां से आरटीजीएस फॉर्म लेकर आये. इसके बाद नासिक के फल व्यवसायी के एकाउंट में पैसा जमा हो जायेगा.
डिक्की से पैसा निकालते ही छिनतई : बड़े भाई के निर्देश पर कृष्णा एसबीआइ के प्रशासनिक भवन शाखा के गेट पर गये. यहां बाइक खड़ा कर डिक्की में रखे रुपये से भरा बैग बाहर निकाला. बैग कांख में दबा कर जैसे वह आगे बढ़ना चाहा, इसी दौरान काले रंग की अपाची बाइक पर सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर रुपये से भरा बैग छीन लिया और काफी तेज गति से नया मोड़ के तरफ भागने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें