बोकारो: सेक्टर-12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल में शुक्रवार को स्पेशल असेंबली फॉर ‘प्राइज डे’ का आयोजन किया. कार्यक्रम में लगभग 400 विद्यार्थी व विद्यालय के 70 शिक्षक -शिक्षिकाएं शामिल हुए. विद्यालय की प्राचार्या रीता प्रसाद ने ईश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की. डॉ करूणा प्रसाद ने उपस्थित अतिथियों व विद्यार्थियों का स्वागत किया.
मुख्य अतिथि के सूर्या राव (डीजीएम-टाउन एडमिस्ट्रेशन-लैंड एंड स्टेट, बीएसएल) उपस्थित थे. संगीता सरकार ने स्वागत भाषण दिया. क्वायर ग्रुप ने अंगरेजी क्वायर से अतिथियों का स्वागत किया. स्कूल के विद्यार्थियों ने ‘जाते हुए लम्हे ये बीते हुए पल’ गाने की सुंदर प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया.
सत्र 2015-2016 में शत-प्रतिशत उपस्थिति व विभिन्न अवसरों पर विद्यार्थियों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मुख्य अतिथि श्री राव के हाथों पुरस्कृत किया गया. शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए क्लास 6 से 12वीं तक के 214 विद्यार्थियों को ‘परफेक्ट अटेंडेंस सर्टीफिकेट’ दिया गया. विभिन्न अवसरों पर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए क्लास 12वीं के 04 विद्यार्थी को ‘सर्टीफिकेट ऑफ मेरिट इन स्कूल सिटीजनशिप’ दिया गया.