श्री भट्टाचार्या ने कहा कि किसानों की आमदनी बढ़ानी की बात सरकार कर रही है, लेकिन कर्ज माफी की दिशा में कोई घोषणा नहीं हुई. एक ओर टैक्स कलकुलेशन बढ़ाने की बात करती है, जबकि दूसरी ओर टैक्स स्लेब में छूट दी गयी है. कॉरपोरेट हाउस पर किसी प्रकार का सर चार्ज नहीं लगाया गया है.
Advertisement
भाकपा (माले). बजट में मिला जनता को धोखा
बोकारो: भाकपा (माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्या ने कहा कि नोटबंदी के बाद लोगों को आम बजट से बहुत उम्मीदें थी. लेकिन निराशा मिली. किसी भी वर्ग के लिए बजट में कुछ नहीं है. बुधवार को श्री भट्टाचार्या सेक्टर दो स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. पार्टी की तीन दिवसीय राज्यस्तरीय बैठक […]
बोकारो: भाकपा (माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्या ने कहा कि नोटबंदी के बाद लोगों को आम बजट से बहुत उम्मीदें थी. लेकिन निराशा मिली. किसी भी वर्ग के लिए बजट में कुछ नहीं है. बुधवार को श्री भट्टाचार्या सेक्टर दो स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. पार्टी की तीन दिवसीय राज्यस्तरीय बैठक संपन्न होने के बाद बैठक की मूल बातों को साझा कर रहे थे.
04 को जिला मुख्यालय व 08 को राजभवन मार्च : श्री भट्टाचार्या ने कहा कि झारखंड में अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार आयी है. कॉरपोरेट हाउस को फायदा पहुंचाने के लिए आदिवासियों की जमीन छिनने की साजिश रची गयी है. इसी कारण सीएनटी/एसपीटी एक्ट में संशाेधन किया गया है. पार्टी प्रदेश में रघुवर हटाओ-झारखंड बचाओ अभियान चलायेगी. चार फरवरी को सभी जिला मुख्यालय के समक्ष कार्यक्रम और आठ फरवरी को राजभवन मार्च किया जायेगा. श्री भट्टाचार्या ने कहा : झारखंड में समान काम के लिए समान वेतन नहीं मिल रहा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी एचएससीएल प्रबंधन एरियर का भुगतान नहीं कर रहा है. केंद्र सरकार ने भुगतान के लिए 110 करोड़ रुपया आवंटित भी कर दिया है.
भारत को ट्रंप का विरोध करना चाहिए
श्री भट्टाचार्या ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप सांप्रदायिक रूप से ग्रस्त हैं. आने वाले दिनों में भारत को भी इसका नुकसान झेलना पड़ेगा. एच 01 वीजा में बदलाव से भारत के आइटी सेक्टर को नुकसान होगा. युवाओं का रोजगार छिनेगा. भारत को डोनल्ड ट्रंप का विरोध करना चाहिए. ट्रंप का विरोध नहीं करने से देश की धर्मनिरपेक्ष छवि को नुकसान पहुंचेगा. मौके पर देवदीप सिंह दिवाकर, जेएन सिंह, मोहन दत्त, अनिल अंशुमन समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement