बोकारो: इंस्टीटय़ूट ऑफ इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट जमशेदपुर के सहयोग से सोमवार को कोक अवन व बीपीपी विभाग के एचआरडी कक्ष में तीन दिवसीय सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला हुई.
आइआइएसएम जमशेदपुर के विशेषज्ञ एसके दासगुप्ता, एससी मिश्र व एसएन ठाकुर ने प्रतिभागियों को सामान्य सुरक्षा पहलुओं के अलावा उनके विभाग से संबंधित सुरक्षा बिन्दुओं के विषय में जानकारी दी़ प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिहेव्यरल सेफ्टी यानी व्यवहार आधारित सुरक्षा पर विशेष बल दिया गया़.
प्रथम सत्र में कोक अवन, बीपीपी व दूसरे सत्र में कोक अवन, बीपीपी, आरएमपी, आरएमएचपी व सिंटर प्लांट से लगभग 40 अधिकारियों ने भाग लिया़ मौके पर उप महाप्रबंधक डी कुमार, अन्य वरीय अधिकारी सहित 102 ठेका श्रमिक मौजूद थे. दोनो सत्रों का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन कनीय प्रबंधक राजेश कुमार ने किया़.