Advertisement
हरला : वर्चस्व को लेकर दो गुटों में फायरिंग, दो जख्मी
बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ, ए रोड में शुक्रवार की रात वर्चस्व को लेकर दो गुटों में फायरिंग हुई. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दो लोग जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी एक पक्ष के जख्मी सेक्टर नौ ए शिव शक्ति कॉलोनी निवासी विजय वर्मन (40 वर्ष) व दूसरे पक्ष के […]
बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ, ए रोड में शुक्रवार की रात वर्चस्व को लेकर दो गुटों में फायरिंग हुई. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दो लोग जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी एक पक्ष के जख्मी सेक्टर नौ ए शिव शक्ति कॉलोनी निवासी विजय वर्मन (40 वर्ष) व दूसरे पक्ष के बसंती मोड़, कूलींग पौंड संख्या दो निवासी ब्रज किशोर सिंह (30 वर्ष) को बीजीएच में भरती कराया गया है. विजय वर्मन की पसली में गोली लगी है, जबकि ब्रज किशोर सिंह की ललाट में गोली मारी गयी है. सेक्टर नौ, ए रोड में विजय वर्मन का शीतल टेंट हाउस है. गंभीर रूप से जख्मी ब्रज किशोर सिंह मृतक रेलवे ठेकेदार वीरेंद्र सिंह का सबसे छोटा भाई है. गौरतलब है कि रेलवे ठेका में वर्चस्व को लेकर अपराधियों ने वीरेंद्र सिंह को लगभग एक वर्ष पूर्व गोली मारकर वसंती मोड़ में हत्या कर दी थी.
घटना के दौरान वीरेंद्र के साला राजू सिंह को भी गोली मारी गयी थी. उसकी मौत एक सप्ताह बाद रांची के अपोलो अस्पताल में हो गयी थी.
गाली-गलौज, मारपीट कर गोली दाग दी : ब्रज किशोर सिंह ने विजय वर्मन से गाली-गलौज की. इसी बीच दोनों तरफ से मारपीट होने लगी. अचानक पप्पू डोम ने पिस्तौल निकाल कर दो राउंड फायर कर दिया. एक गोली विजय वर्मन की पसली में लगी और वह लहूलुहान होकर गिर गया. इसके बाद गोली चलाने वाले गुट के युवक भागने लगे. विजय वर्मन के साथ मौजूद लोगों ने भागने वाले युवकों का पीछा किया. सभी युवक भाग गये लेकिन ब्रज किशोर सिंह पकड़ा गया. ब्रज किशोर सिंह को पकड़ कर विजय वर्मन गुट के युवकों ने रड, हथौड़ी व डंडा से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. ब्रज किशोर के पास पिस्तौल भी था. उसका पिस्तौल छीनकर उसकी ललाट में गोली भी मार दी गयी.
दोनों जख्मी बीजीएच में भरती : घटना के बाद विजय वर्मन गुट के युवक विजय को लेकर बीजीएच पहुंचे, जबकि ब्रज किशोर सिंह को घायल स्थिति में टेंट हाउस से 20 कदम दूरी पर छोड़ दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ब्रज किशोर को बीजीएच में भरती कराया. ब्रज किशोर की हालत अत्यंत गंभीर है. पुलिस के अनुसार, विजय वर्मन व ब्रज किशोर दोनों के खिलाफ थाना में कई मामला दर्ज है. विजय वर्मन लगभग 10 दिन पूर्व जेल से छूट कर बाहर आया है. पुलिस ने मौके पर पल्सर बाइक जेएच10एबी-0503 को भी बरामद किया है.
पूर्व के विवाद को लेकर हुई घटना : घटना के संबंध में पुलिस ने बताया : घटना पूर्व के विवाद को लेकर हुई है. गत एक जनवरी की रात पप्पू डोम विजय वर्मन के टेंट हाउस में बाजा मांगने आया था. विजय वर्मन ने बाजा देने से इनकार कर दिया था. इस बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी. इस घटना की जानकारी पप्पू डोम ने ब्रज किशोर को दी थी. इसी घटना के प्रतिशोध में ब्रज किशोर व पप्पू डोम ने योजना बनाकर विजय वर्मन को गोली मारी है. पुलिस ने इस मामले में बीजीएच पहुंचे विजय के भतीजा राज किशोर गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. हरला थानेदार इंद्रासन चौधरी ने बताया कि दोनों तरफ से मारपीट व गोलीबारी हुई है. इस घटना में कई अपराधी शामिल हैं. सभी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है.
वर्चस्व को लेकर हुई घटना
घटना की सूचना पाकर चास थानेदार सह इंस्पेक्टर कमल किशोर, सेक्टर चार थानेदार सह इंस्पेक्टर आदित्य कुमार मिश्रा व हरला थानेदार इंद्रासन चौधरी बीजीएच पहुंचे और पूछताछ की. पुलिस के अनुसार घटना आपसी वर्चस्व को लेकर हुई है. शाम के समय विजय वर्मन अपने भतीजा व पांच-सात अन्य लोगों के साथ टेंट हाउस के निकट आग ताप रहा था. इसी दौरान सेक्टर आठ डोमपाड़ा निवासी पप्पू डोम व ब्रज किशोर सिंह पांच-छह लोगों के साथ वहां बाइक से आया. टेंट हाउस से कुछ दूरी पर बाइक खड़ी कर ब्रज किशोर सिंह, पप्पू डोम व अन्य युवक विजय वर्मन के टेंट हाउस के पास पैदल आये.
पप्पू डोम और विजय वर्मन के बीच एक जनवरी की रात मारपीट हुई थी. इसी घटना के प्रतिशोध में विजय वर्मन ने अपने सहयोगियों की मदद से घटना को अंजाम दिया. इसमें ब्रजकिशोर सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दोनों तरफ से लगभग छह-छह युवक घटना में शामिल थे. सभी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
वाइएस रमेश, एसपी, बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement