बोकारो : डीसी राय महिमापत रे व एसपी वाइ एस रमेश ने शुक्रवार को डीजीधन मेला की तैयारी की समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक की. इसमें डीसी ने सभी अधिकारियों को अलग-अलग जोन का प्रभार दिया. कहा : डीजीधन मेला के सफल क्रियान्वयन व लगाये जाने वाले स्टॉलों की देख-रेख के लिए सभी पदाधिकारियों को जवादेही तय की गयी है. इस मेला में 32 स्टॉल बैंकों के रहेगे. इसकी देखरेख जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक संजय कुमार सिन्हा करेंगे. संपूर्ण कार्यक्रमों के वरीय प्रभारी रामलखन प्रसाद गुप्ता, उपविकास आयुक्त को दिया गया है. शाम तक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, कंपनियों को स्टॉल एलॉट कर दिया गया है.
होटल व फूड कॉर्नर के 20 स्टॉल : होटल/फूड कॉनर के अंतर्गत मानसरोवर फूड प्लाजा, जायका , हंस रेजेंसी, होटल आंनद, कोजी स्वीट, नटखट, ओम साई वेराइटी, होटल नरेश, होटल प्रभात, पान दुकान, लिटटी-चोखा, दही चूड़ा व मिनरल वाटर बियाड की ओर से, खिचड़ी इलेक्ट्रोस्टील की ओर से, फ्रुट दुकान, नारियल पानी दुकान, झालमुड़ी , केक व बेक तथा आईसक्रीम इत्यादि के 17 स्टॉल लगाये जायेंगे. इसकी देखरेख बियाडा सचिव मनोज जायसवाल, निदेशक, डीआरडीए संदीप कुमार, वरीय लेखा पदाधिकारी पंकज दुबे, एपीओ ब्रजेश कुमार करेंगे.
विभिन्न सरकारी विभाग के 25 स्टॉल : सरकारी विभाग में मत्स्य विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, आधार, प्रज्ञा केन्द्र, सामाजिक सुरक्षा, जन औषधि केंद्र, चास नगर निगम, चास, पुलिस विभाग, कल्याण विभाग, डीआरडीए, आपूर्ति विभाग व स्वास्थ्य विभाग इत्यादि के 25 स्टॉल लगाया जायेगा. इसकी देखरेख जिला कल्याण पदाधिकारी कुंदन कुमार, परियोजना पदाधिकारी रूपेश कुमार तिवारी करेंगे.
गारमेंट्स के लगेंगे छह व इलेक्ट्रॉनिक्स के 10 स्टॉल : गारमेंट्स के छह स्टॉल रहेंगे. इसकी देख-रेख सहायक उत्पाद आयुक्त सुशील चौधरी को दिया गया है. इलेक्ट्राॅनिक सामानों के 10 स्टॉल रहेंगे. इसकी देख-रेख अपर समाहर्ता जुगनू मिंज व अपर निबंधक अविनाश कुमार को दिया गया है. इसी तरह दो पहिया व चार पहिया के सात स्टॉल होंगे. इसकी देखरेख जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष गर्ग तथा किताब से संबंधित पांच स्टॉल की देखरेख जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप कुमार सिंह व डीएसइ वीणा कुमारी करेंगी.
विभिन्न कंपनियों के 14 स्टॉल : तेल व पेट्रोलियम कंपनी में आइओसी, इंडियन, पीएम उज्जवला योजना, ओएनजीसी, भारत पेट्रोलियम व एचपीसीएल के छह स्टॉल रहेंगे. इसकी देखरेख चास, अनुमंडल पदाधिकारी शशि रंजन व अन्य स्टॉलों में 14 स्टॉल होंगे. इसकी देखरेख निदेशक, डीपीएलआर सत्येंद्र नारायण उपाध्याय व महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र व पीएमआरडीएफ मरियम कच्छप करेंगे.
तैयारी का लिया जायजा : मेला में किसी प्रकार की कमी न रहे इसके लिए बोकारो प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी. हर स्तर के प्रशासनिक अधिकारी व सुरक्षा महकमा के पदाधिकारी मेला स्थल का जायजा लेने समय-समय पर पहुंचे. शाम होते-होते आयोजन स्थल पर पूरा जिला प्रशासन पहुंच गया. चास एसडीएम शशिरंजन व बेरमो एसडीएम कुलदीप चौधरी स्टॉल दर स्टॉल का जायजा लिया. वहीं बोकारो एसपी वाइएस रमेश सुरक्षा पुख्ता करने संबंधी निर्देश देते नजर आये. मुख्य स्टेज से मंच की दूरी पर टेंट निर्माता को निर्देश दिया. हर तीन स्टॉल के लिए एक पुलिस कर्मी तैनात होगा. वहीं मेला में सादे लिबास में महिला व पुरुष पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे.
छह सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी : मेला में 125 स्टॉल लगाये जायेंगे. 20 खाने पीने का स्टॉल लगेगा. सुरक्षा व्यवस्था के लिए छह सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. दो एचडी व चार एमपी कैमरा लगाया जायेगा.
20 लाख का प्रायोजक बना ओएनजीसी : मेला में इलेक्ट्रो स्टील ने खिचड़ी, डालमिया सिमेंट ने दही -चूड़ा , ओएनजीसी ने 20 लाख रुपये प्रायोजक के रूप में जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया है. वहीं स्टॉल लगाने वाले प्रतिष्ठानों द्वारा अपने स्तर से कैशलेस खरीदारी पर छूट आदि दी जा रही है.कई सोना चांदी के दुकानदारों ने अपने स्तर से अलग-अलग छूट दी है.