बोकारो: बोकारो के सीबीएसइ स्कूलों में सत्र 2014-15 से चीन की भाषा ‘मंडारिन’ पढ़ाई जायेगी. 2005 में जारी नेशनल कॅरिकुलम फ्रेमवर्क (एनसीएफ) में इसकी जरूरत बतायी गयी थी.
बोर्ड छठी क्लास से मंडारिन की पढ़ाई करायेगा. सीबीएसइ के स्कूलों में विदेशी भाषाओं को भी बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है. मंडारिन भाषा को अपने कोर्स में शामिल करने के लिए स्कूलों को 28 फरवरी तक आवेदन करने को कहा गया है.
एग्जाम की टेंशन दूर करेगी स्पेशल बुक
परीक्षा के हौवा व उससे जुड़ी विद्यार्थियों की परेशानियों के लिए सीबीएसइ ने अपनी वेबसाइट पर एक स्पेशल बुक अपलोड की है. यह बुक बच्चों के स्ट्रेस को कम करेगी. अभिभावकों को भी स्पेशल टिप्स देगी. इसमें स्टूडेंट्स का खानपान, पढ़ाई के तरीके आदि बताये गये हैं. पहला हिस्सा स्टूडेंट्स के लिए है. इसमें स्ट्रेस से बचाव व पढ़ाई के तरीके के बारे में बताया गया है. वहीं दूसरे भाग में मन, शरीर व आत्मा को शांत करने के टिप्स दिये गये हैं. अगले चैप्टर में पैरंट्स के लिए भी कुछ टिप्स दिये गये हैं.