मुंबई: अभिनेता नील नितिन मुकेश ने अपनी आने वाली फिल्म “शॉर्टकट रोमियो” के लिए बालों को बढ़ाया है.
नील इस फिल्म में एक टपोरी जैसे किरदार में दिखाई देंगे जो बहुत जल्दी अमीर बनना चाहता है. इस अंदाज में ढलने के लिए निर्देशक सुसी गणेश ने नील को लंबे बाल रखने की सलाह दी. 32 वर्षीय अभिनेता ने पहले लंबे बालों के साथ अपने लुक के स्केच बनवाये और अंतत: इसे अपनाया.
गणेश ने यहां एक बयान में कहा, “मैं चाहता था कि इस किरदार के लिए वह लंबे बाल रखें” इसलिए हमने उनसे विग लगाने को कहा” उन्हें यह लुक पसंद आया लेकिन उन्होंने कहा कि विग के बजाय वह खुद अपने बाल बढ़ाएंगे” “शॉर्टकट रोमियो” गणेश की सुपरहिट तमिल फिल्म “थिरुत्तू पयाले” का रीमेक है. फिल्म में अमीषा पटेल और पूजा गुप्ता भी काम कर रहीं हैं और यह 21 जून को रिलीज होगी.