11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे सुरक्षा में तैनात रहेगा पिंक पैट्रोल

बोकारो: नये वर्ष में बोकारो पुलिस ने स्थानीय महिलाओं को विशेष सुुरक्षा प्रदान करने के लिये पिंक पेट्रोल का तोहफा देने का निर्णय लिया है. महिलाओं को घरेलू हिंसा, छेड़खानी आदि घटनाओं से मुक्ति दिलाने के लिये एसपी वाइएस रमेश ने पिंक पेट्रोल वाहन को शुरू करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में बोकारो […]

बोकारो: नये वर्ष में बोकारो पुलिस ने स्थानीय महिलाओं को विशेष सुुरक्षा प्रदान करने के लिये पिंक पेट्रोल का तोहफा देने का निर्णय लिया है. महिलाओं को घरेलू हिंसा, छेड़खानी आदि घटनाओं से मुक्ति दिलाने के लिये एसपी वाइएस रमेश ने पिंक पेट्रोल वाहन को शुरू करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में बोकारो पुलिस ने सारी तैयारी पूरी कर ली है.

पिंक पेट्रोल वाहन का शुभारंभ मंगलवार को एसपी वाइएस रमेश पुलिस लाइन से करेंगे. उक्त वाहन महिला थाना प्रभारी की अगुआई में चास व बोकारो के विभिन्न क्षेत्रों में 24 घंटे भ्रमण करेगा. पिंक पेट्रोल वाहन के लिए महिला थाना को अतिरिक्त पुलिस बल (चार जमादार व पांच हवलदार) भी मुहैया करा दिया गया है. यह वाहन विशेष रूप से चास, बोकारो, बालीडीह व माराफारी क्षेत्र में भ्रमण करेगा.

आधुनिक संसाधनों से लैस है पिंक पेट्रोल वाहन : महिलाओं व युवतियों की विशेष सुरक्षा के लिए तमिलनाडु में दुर्गा पेट्रोल व रांची में शक्ति पेट्रोल कार्यरत है. तमिलनाडु व रांची की तर्ज पर एसपी बोकारो ने स्थानीय महिलाओं को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए पिंक पेट्रोल की शुरुआत करने का निर्णय लिया है. पिंक पेट्रोल के लिये महिला थाना को दो चार चक्का वाहन (एक सूमो गोल्ड व एक सूमो विक्टा) उपलब्ध कराया गया है. उक्त वाहन का कलर पूरी तरह से गुलाबी है. वाहन में सभी आधुनिक संचार सुविधा उपलब्ध है. पिंक पेट्रोल वाहन जीपीएस सिस्टम से जुड़ा रहेगा. इस कारण उक्त वाहन के लोकेशन की जानकारी हमेशा कंट्रोल रूम को रहेगी. वाहन में वायरलेस सिस्टम, सायरन, माइक व नीली लाइट भी लगी हुई है.
100 नंबर पर देनी होगी सूचना
पिंक पेट्रोल वाहन पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़ा रहेगा. कोई भी महिला या युवती 100 नंबर डायल कर पिंक पेट्रोल की सुरक्षा की मांग कर सकती है. कंट्रोल रूम द्वारा वायरलेस से पिंक पेट्रोल वाहन मे तैनात पुलिस अधिकारी को घटना स्थल व घटना की सूचना दी जायेगी. सूचना पाने के 15 मिनट के अंदर उक्त वाहन से पुलिस पदाधिकारी व कर्मी घटना स्थल पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर देंगे, जो महिला या युवती अपने साथ हुए आपराधिक घटना क्रम की जानकारी थाना जाकर नहीं देना चाहती है. वह महिला पिंक पेट्रोल वाहन पर तैनात पुलिस अधिकारी को अपना आवेदन दे सकती है. उक्त आवेदन पर मामला दर्ज कर अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस जुट जायेगी.
महिला थाना में लीगल एडवाइजर की प्रतिनियुक्ति
केवल 100 नंबर डायल कर महिला अपने घर में पुलिस को बुला सकती है और अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई के लिए गुहार लगा सकती है. पिंक पेट्रोल वाहन के पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंच कर पारिवारिक विवाद जैसे मामले को स्थानीय स्तर पर ही सुलझाने का प्रयास करेंगे. स्थानीय स्तर पर अगर मामला समझौता नहीं होता है. इसके बाद कानूनी कार्रवाई की जायेगी. महिलाओं को कानूनी के प्रति जागरूकता लाने के लिए महिला थाना में एक लिगल एडवाइजर के रूप में एक महिला अधिवक्ता की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें