बोकारो: भाजपा झारखंड प्रदेश उद्योग प्रकोष्ठ की बैठक सेक्टर चार स्थित सिटी सेंटर कार्यालय में गुरुवार को हुई. अध्यक्षता राजेंद्र विश्वकर्मा ने की. इसमें औद्योगिक समस्याओं पर चर्चा की गयी.
बैठक में झारखंड सरकार द्वारा बिहार राज्य वित्तीय निगम व अन्य वित्तीय संस्थानों द्वारा नीलाम की गयी इकाइयों से सौ प्रतिशत राशि मांगे जाने के खिलाफ आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया.
25 फरवरी को औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों की बैठक सिटी सेंटर में रखी गयी है. इसमें औद्योगिक समस्याओं से जुड़े मामलों पर विचार किया जायेगा. मौके पर उपेंद्र नाथ पांडेय, भइया प्रीतम, रवींद्र कुमार, अनिल कुमार सिंह, प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे.