बोकारो: आज भोजपुरी भाषा किसी परिचय की मोहताज नहीं है. विश्व की कई देशों में भोजपुरी बोली जाती है. इस भाषा में अलग ही खिंचाव है. यह गलतफहमी है कि भोजपुरी भाषा के गीतों में ईलता अधिक होती है. मैं जल्द ही भोजपुरी भाषा में एक फिल्म बनाने वाला हूं, जो सपरिवार देखने लायक होगी.
यह बातें भोजपुरी गायक सुनील छैला बिहारी ने सेक्टर 12 स्थित जदयू के प्रदेश महासचिव डॉ सीके ठाकुर के आवास पर कही.
मौके पर डॉ ठाकुर ने छैला बिहारी के वीडियो सीडी ‘आम आदमी के होली’ का लोकार्पण किया. इसमें श्री बिहारी के पुत्र शिवम बिहारी ने भी अपनी आवाज दी है. सीडी में सामाजिक कुरीतियों पर कुठाराघात करते हुए वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था को भी दिखाया गया है. डॉ ठाकुर ने कहा : आम लोगों के लिए यह होली का सौगात है. मौके पर उर्मिला कुमारी शर्मा, छाया भारती, राजीव रंजन, डीके शर्मा, परेश सिंह, ममता सिंह आदि मौजूद थे.