बोकारो. दामोदर नदी के किनारे स्थित चेचका धाम की सूरत अब बदलेगी. यह जगह पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा. सौंदर्यीकरण के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. विशेष प्रमंडल इस काम को कराने के लिए एजेंसी निर्धारित की गयी है. राज्य के पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग से 41 लाख 48 हजार 800 रुपये दिये हैं.
प्रथम चरण के कार्य के लिये आयी राशि में चेचका धाम में टाॅयलेट ब्लाॅक व स्टेज का निर्माण होना है. दूसरे चरण में रिसोर्ट और दुकानें बननी हैं. धर्मशाला का भी निर्माण होगा. डीपीओ पीबीएन सिंह ने बताया कि निविदा निकालकर फाइनल किया जा चुका है. जल्द ही काम शुरू करा दिया जायेगा.
प्राचीन मंदिर है चेचकाधाम : चासजोधाडीह मोड़ से कुम्हरी गांव के नजदीक स्थित चेचकाधाम की दूरी 15 किलोमीटर है. यह प्राचीन मंदिर है. रांची विश्वविद्यालय के पुरातत्वविद हरेंद्र सिन्हा अपनी टीम के साथ यहां साल 2015 के जुलाई माह में आये थे. टीम ने मंदिर को अति प्राचीन बताया था. टीम यहां की कई शिलाओं पर ब्रह्मलिपि में उकेरे गये संदेशों की फोटोग्राफी कराकर ले गयी है. यहां पत्थर की एक शिला पर भगवान विष्णु के पदचिह्न होने की बात भी बतायी जाती है.
चेचका धाम के विकास के लिए राशि भेज दी गयी है. टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. वे खुद यहां होने वाले कार्य की माॅनीटरिंग करेंगे ताकि कार्य तेज गति से हो.
अमर बाउरी, मंत्री,पर्यटन, कला संस्कृति