पूर्व में दो दिन के सर्वे में लगभग 2300 दुकानदारों का नाम सामने आया है. दुंदीबाद के कई लोगों ने आवेदन दिया है कि उनका नाम छूट गया है. वहीं कुछ ऐसी शिकायतें भी मिली हैं कि कुछ लोगों ने गलत ढंग से अपना नाम लिखा दिया है, जबकि उनकी दुकान दुंदीबाद में नहीं है. कार्यपालक दंडाधिकारी विजय राजेश बारलाने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर अगले सप्ताह में किसी दिन दुंदीबाद का पुन: सर्वे किया जायेगा.
Advertisement
शिकायतें दूर करने को लेकर अगले सप्ताह फिर होगा दुंदीबाद में सर्वे
बोकारो: जिला प्रशासन पुन: दुंदीबाद में सर्वे करायेगा. डीसी राय महिमापत रे ने अगले सप्ताह में सर्वे करने का निर्देश दिया है. इस सर्वे में कई दुकानदारों का नाम जोड़ा जायेगा और कई दुकानदारों के नाम की जांच भी की जायेगी. सर्वे के लिए पांच टीमें बनायी गयी है. बताते चलें कि जिला प्रशासन दुंदीबाग […]
बोकारो: जिला प्रशासन पुन: दुंदीबाद में सर्वे करायेगा. डीसी राय महिमापत रे ने अगले सप्ताह में सर्वे करने का निर्देश दिया है. इस सर्वे में कई दुकानदारों का नाम जोड़ा जायेगा और कई दुकानदारों के नाम की जांच भी की जायेगी. सर्वे के लिए पांच टीमें बनायी गयी है. बताते चलें कि जिला प्रशासन दुंदीबाग का स्थायीकरण के लिए दुकानदारों की सूची तैयार करा रहा है.
कुछ दुकानों का नहीं हो सका है सर्वे
दंडाधिकारी ने बताया कि कुछ पार्ट में सर्वे का कार्य नहीं हो सका है. इसलिए दो टीम को उस पार्ट में लगाया जायेगा. वहीं कुछ टीमें गलत ढंग से नाम लिखाने वालों की जांच करेेगी. इसके बाद सूची तैयार की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement