Advertisement
टैंकर ने मां-बेटे को कुचला, मौत
जैनामोड़. जरीडीह थानांतर्गत एनएच 320 पर टांड़मोहनपुर रोलिंग मिल (सिदो-कान्हू चौक) के समीप एक सड़क हादसे में मां-बेटा की एक साथ दर्दनाक मौत हो गयी़ घटना लगभग दोपहर एक बजे की है़ मृतकों में पेरवार थाना क्षेत्र के ओरदाना पंचायत के जोड़ामहुआ (तेनु रोड) निवासी 30 वर्षीय पुष्पा देवी (पति जितेंद्र सिंह) व उसका तीन […]
जैनामोड़. जरीडीह थानांतर्गत एनएच 320 पर टांड़मोहनपुर रोलिंग मिल (सिदो-कान्हू चौक) के समीप एक सड़क हादसे में मां-बेटा की एक साथ दर्दनाक मौत हो गयी़ घटना लगभग दोपहर एक बजे की है़ मृतकों में पेरवार थाना क्षेत्र के ओरदाना पंचायत के जोड़ामहुआ (तेनु रोड) निवासी 30 वर्षीय पुष्पा देवी (पति जितेंद्र सिंह) व उसका तीन वर्षीय पुत्र महादेव सिंह शामिल है़ं सूचना के मुताबिक जरीडीह पुलिस निरीक्षक अजीत अरुण एक्का व जरीडीह के थाना प्रभारी राधा कुमारी सदलबल घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों के क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया़.
पकड़ा गया टैंकर : घटना के बाद भागने की कोशिश में लगे टैंकर को पुलिस ने पकड़ लिया व उसे थाना ले गया़ क्षतिग्रस्त बाइक को भी पुलिस अपने कब्जे में ले गयी. चालक और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना के बाद चालक फरार बताया जा रहा है. पेटरवार से थाना पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था़
घायलों को मामूली चोट
जानकारी के मुताबिक बोकारो से जैनामोड़ की ओर जा रहा एक टैंकर (जेएच03एन-0872) आगे जा रही एक ग्लैमर बाइक (बिना नंबर के) को धक्का मार दिया. बाइक के असंतुलित होकर गिर जाने से उस पर सवार मां-बेटे सड़क पर गिर गये. टैंकर ने दोनों को कुचल दिया. बाइक चालक सेक्टर नौ हरला थाना के पचोरा पंचायत के कनपट्टा निवासी शुकर मांझी (पिता रूपलाला मांझी) व एक अन्य युवक लालचंद कुमार सिंह (पिता गुनू सिंह) बाल-बाल बच गये़ दोनों को मामूली चोट लगी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement