पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की शादी की अफवाहें रोमानियन टीवी एक्ट्रेस उलिया वंतुर के साथ हो रही थीं. अब सलमान खान के पिता सलीम खान ने इन अफवाहें पर विराम लगा दिया है.
एक टीवी चैनल से बात करते हुए सलमान के पिता और मशहूर लेखक सलीम खान ने कहा कि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है कि सलमान खान शादी कर रहे हैं. यह पूरी तरह से गलत बात है.
सलमान की जिंदगी में उलिया की मौजूदगी के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वह अपने काम और यात्राओं के सिलसिले में हजारों लोगों से मिलते रहते हैं. जिस लड़की के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है वह सिर्फ उनकी दोस्त है.
सलीम खान ने कहा कि सलमान खान जब शादी करेंगे तो सभी को इस बारे में बताया जाएगा. वह गुपचुप तरीके से शादी नहीं करेंगे.