बोकारो/चासः स्वास्थ्य विभाग में एक के बाद एक गड़बड़ी को डीसी बोकारो उमाशंकर सिंह ने गंभीरता से लिया है. कोल्ड चेन हेंडलर व रेफ्रीजरेटर मैकेनिक की बहाली को लेकर भी उपायुक्त ने जांच का आदेश दे रखा है. जांच चल रही है. इसी बीच जीएनएम व एएनएम की परीक्षा रविवार को हुई. इस परीक्षा में भी उपायुक्त ने किसी पर विश्वास नहीं किया. खुद ही सारी प्रक्रिया को पूरा किया.
रविवार को चास स्थित रामरूद्र उच्च विद्यालय भी परीक्षा लेने पहुंचे. लगातार हो रही बारिश ने भी उन्हें नहीं डिगाया. सुबह 11 बजे से डेढ़ बजे तक लगातार परीक्षा हॉल का चक्कर लगाया. परीक्षा समाप्त होने पर अपने सामने उत्तर पुस्तिका को सील किया. इसके बाद डेढ़ बजे वहां से निकले. दो घंटे की परीक्षा उपायुक्त के निगरानी में हुई.
64 अभ्यर्थी अनुपस्थित : रामरूद्र उवि में होने वाली जीएनएम व एएनएम की परीक्षा में कुल 292 युवतियां शामिल हुई. जबकि परीक्षा में 356 युवतियो ंको शामिल होना था. कुल 64 युवतियां अनुपस्थित रही. स्कूटनी आवेदन के अनुसार 237 जीएनएम व 119 एएनएम पद के लिए अभ्यर्थी को परीक्षा में शामिल होना था. जबकि जीएनएम के लिए 195 व एएनएम के लिए 97 अभ्यर्थी ही परीक्षा में उपस्थित हुई. जो चर्चा का विषय बना हुआ है. परीक्षा केंद्र में सीएस डॉ एसबीपी सिंह, डीइओ राजीव लोचन, एके पोद्दार, बीडीओ विजेंद्र कुमार, डॉ अशोक कुमार मौजूद थे.