29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआइपीएम बोकारो चैप्टर का दो दिवसीय सम्मेलन कल से

बोकारो: नेशनल इंस्टीटय़ूट ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट (एनआइपीएम) बोकारो चैप्टर के तत्वावधान में 17-18 फरवरी को बीएसएल के मानव संसाधन विकास केंद्र में दो दिवसीय पूर्वी क्षेत्रीय सम्मेलन होगा. उद्घाटन बीएसएल के पूर्व प्रबंध निदेशक बृजलाल क्षत्रिय करेंग़े. उद्घाटन सत्र में बीएसएल के सीइओ सह एनआइपीएम बोकारो चैप्टर के चीफ पेट्रन अनुतोष मैत्र, बोकारो चैप्टर के […]

बोकारो: नेशनल इंस्टीटय़ूट ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट (एनआइपीएम) बोकारो चैप्टर के तत्वावधान में 17-18 फरवरी को बीएसएल के मानव संसाधन विकास केंद्र में दो दिवसीय पूर्वी क्षेत्रीय सम्मेलन होगा. उद्घाटन बीएसएल के पूर्व प्रबंध निदेशक बृजलाल क्षत्रिय करेंग़े.

उद्घाटन सत्र में बीएसएल के सीइओ सह एनआइपीएम बोकारो चैप्टर के चीफ पेट्रन अनुतोष मैत्र, बोकारो चैप्टर के अध्यक्ष व बीएसएल के अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) शितांशु प्रसाद, सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि आइआइएम-कोलकाता के भूतपूर्व प्रोफेसर डॉ विनोद कुमार, एनआईपीएम बोकारो चैप्टर के सदस्य, दूसरे संगठनों से आने वाले प्रतिभागी, बीएसएल के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहेंग़े

नियो चैलेंजेस इन लीडरशिप : द एचआर मंत्र : सम्मेलन में इनोवेटिव लीडरशिप, इफेक्टिव कम्यूनिकेशन, मैनेजिंग जेनरेशन वाई आदि विषयों पर प्रस्तुतियां की जायेगी़ सम्मेलन में शामिल होने वाले एचआर व उद्योग जगत के लगभग 150 विशेषज्ञ इस आयोजन के दौरान एचआर के परिप्रेक्ष्य में लीडरशिप से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर मंथन करेंग़े बीएसएल के अलावा ओएनजीसी, एचएससीएल, बीपीएससीएल, सेल के आइएसपी, एसआरयू, ग्रोथ डिविजन सहित अन्य संगठन भी सम्मेलन के आयोजन में योगदान कर रहें हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें