बोकारो: इलेक्ट्रो स्टील पर नाकांबदी को लेकर देर रात तक प्रबंधन, प्रशासन और मासस विधायक के बीच वार्ता चलती रही. वार्ता के बीच में चास एसडीएम डॉ संजय सिंह ने बताया कि कई मामलों पर सहमति बन चुकी है. कुछ मामले जैसे मजदूरों के वेतनमान और सुविधाओं पर चर्चा जारी थी.
वहीं विधायक अरूप चटर्जी ने वार्ता के बीच में बाहर आकर कहा : आज प्रबंधन उनकी शर्तो के साथ समझौता करने को तत्पर दिख रहा है.
सात से आठ मुद्दों पर सहमति बन गयी है. प्रमुख रूप से सभी रैयतों को नियोजन दिये जाने की मांग को मान लिया गया है. वहीं प्रबंधन की ओर से फौरन आइटीआइ किये हुए लोगों को नौकरी देने की बात को स्वीकृति मिल गयी है. श्री चटर्जी ने बताया कि ठेकेदार मजदूर संबंधी मसलों पर सहमति बनना बाकी है. माना जा रहा है कि वार्ता सकारात्मक होने की पूरी संभावना है.
वार्ता में जो तय हुआ
421 रैयतों की सूची में सौ को 31 मई तक नियोजन दे दिया जायेगा.
बाकी रैयतों को आवेदन करने पर कमेटी एक माह में रिपोर्ट बनाकर देगी.
रैयतों पर किये गये सभी मुकदमे वापस लिये जायेंगे.
20 रैयतों को आइटीआइ से संबंधित नियोजन मिलेगा.
जिनका नाम रैयतों की सूची में नहीं है, उनका नाम कमेटी बनाकर एक माह के अंदर सूची में दर्ज होगा.
ठेका मजदूरों को सरकारी मजदूरी के अलावा 20 रुपये ज्यादा मिलेगा.
सभी मजदूरों को पीएफ की रसीद मिलेगी, साथ ही छुट्टी के पैसा सरकार की तरफ से निर्धारित दर पर भुगतान किया जायेगा.