बोकारो: सेक्टर वन स्थित एसपी कार्यालय में शुक्रवार को एसपी जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक हुई. एसपी ने सभी थानेदारों को मोटरसाइकिल चोरी रोकने का निर्देश दिया.
कहा : मोटरसाइकिल चोरी होने पर विभागीय कार्रवाई होगी. हर हाल में गृह भेदन रोकें. किसी भी कांड का उद्भेदन जल्द करें. शिथिलता बरदाश्त नहीं की जायेगी. साथ ही जनता के साथ विनम्र स्वभाव रखें. क्षेत्र में चौकसी बरतें और लगातार गश्ती करें. एसपी ने एक-एक कर सभी थानेदारों से उनके क्षेत्र के बारे में जानकारी ली.
यह भी कहा कि किसी भी हाल में कोयला व लोहा तस्करी नहीं होनी चाहिए. यदि ऐसा होता है, तो कार्रवाई करेंगे. साथ ही कई दिशा-निर्देश भी दिये. बैठक में सभी डीएसपी व सभी थाना के थानेदार मौजूद थे.