युवती ने पुलिस को बताया : उसका मुंह बोला जीजा हमेशा उससे बात करता था और उपहार के रूप में कुछ-कुछ सामान अक्सर देता रहता था. इस कारण जीजा के बहकावे में आकर वह 17 नंवबर को घर से भाग गयी थी. जीजा के कहने पर वह घर से कुछ पैसा व जेवर भी साथ ले गयी थी. घर से भागने के बाद युवती को लेकर संतोष रांची के एक मकान में गया.
वहां संतोष का दोस्त विकास भी था. इसके बाद युवती व उसके जीजा को लेकर संतोष रायपुर चला गया. रायपुर से तीनों ट्रेन पकड़ कर जमशेदपुर चले आये. उल्लेखनीय है कि युवती के गायब होने के बाद उसके पिता ने बीएस सिटी थाना में मामला दर्ज कराते हुए संतोष कुमार साव पर अपहरण का आरोप लगाया है.