Advertisement
नयी दिल्ली में सेल निदेशक मंडल की बैठक आज
बोकारो: सेल निदेशक मंडल की बैठक 24 नवंबर को नयी दिल्ली में होगी. बैठक की ओर बीएसएल सहित सेल के अधिकारी व कर्मी टकटकी लगाये बैठे हैं. कारण, बैठक में अधिकारियों के लिए नये पद ‘एडिशनल जीएम’ को हरी झंडी मिल सकती है. बीएसएल सहित सेल कर्मियों के पेंशन स्कीम को एप्रूवल मिल सकता है. […]
बोकारो: सेल निदेशक मंडल की बैठक 24 नवंबर को नयी दिल्ली में होगी. बैठक की ओर बीएसएल सहित सेल के अधिकारी व कर्मी टकटकी लगाये बैठे हैं. कारण, बैठक में अधिकारियों के लिए नये पद ‘एडिशनल जीएम’ को हरी झंडी मिल सकती है. बीएसएल सहित सेल कर्मियों के पेंशन स्कीम को एप्रूवल मिल सकता है. लंबित जीएम प्रमोशन लिस्ट पर अंतिम मुहर लग सकती है. साथ हीं, तेनु-बोकारो कैनाल की समस्या पर भी चर्चा हो सकती है. इसके अलावा निदेशक मंडल के सदस्य सेल के लाभ व घाटा पर मंथन करेंगे.
सेल में नया पद ‘एडिशनल जीएम’ : बोकारो स्टील प्लांट सहित पूरे सेल में नया पद सृजित हो रहा है ‘एडिशनल जीएम’. बीएसएल सहित पूरे सेल में सैकड़ों अधिकारी हैं, जो डीजीएम के पद पर लंबे अरसे से काम कर रहे हैं. कुछ-कुछ तो 8-10 साल से डीजीएम के पद पर हीं काबिज हैं. कारण, जीएम का पद बीएसएल सहित पूरे सेल में रिक्त नहीं है. ऐसे में डीजीएम के पद पर कार्यरत अधिकारियों को प्रमोशन देने के लिए नया पद ‘एडिशनल जीएम’ सृजित किया गया है. इससे बीएसएल सहित पूरे सेल के सैकड़ों अधिकारी लाभान्वित होंगे.
1 जनवरी 2012 से मिलेगा पेंशन : बीएसएल सहित सेल कर्मियों के पेंशन स्कीम को लेकर नेशनल ज्वाइंट कमेटी ऑफ स्टील (एनजेसीएस) की सब कमेटी की बैठक मंगलवार को नयी दिल्ली में हुई. बैठक में पेंशन मुददे पर प्रबंधन व यूनियन नेताओं ने मिल कर प्रारुप तय किया. उसके बाद फाइनल एग्रीमेंट हो गया. अब सेल निदेशक मंडल की बैठक में इसे एप्रूवल के लिए भेजा जायेगा. स्कीम का लाभ कामगारों को 1 जनवरी 2012 से मिलेगा. नयी पेंशन स्कीम में कामगारों को अलग-अलग तरह के विकल्प मिलेंगे, जिसके तहत वे अपने पेंशन स्कीम का चुनाव कर सकते है.
तेनु-बोकारो कैनाल की समस्या : बैठक में बीएसएल सहित पूरे सेल में जीएम के प्रमोशन लिस्ट पर भी अंतिम मुहर लग सकती है. तेनु-बोकारो कैनाल की समस्या पर भी चर्चा होगी. पानी की समस्या होने के कारण प्लांट का मील जोन बंद है, जिसके कारण बीएसएल को करोड़ों का घाटा हुआ है. सेल चेयरमैन पीके सिंह मंगलवार भी नहर का जायजा लेने पहुंचे. बैठक में इससे निपटने पर भी मंथन होगा. बैठक में बीएसएल सहित सेल की सभी इकाईयों के आधुनिकीकरण व अद्यतन स्थिति पर भी चर्चा होगी. साथ हीं सेल के लाभ व घाटा पर भी मंथन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement