अभिनेता इमरान हाशमी इन दिनों काफी खुश हैं. एक थी डायन को अच्छे रिव्यी मिलने के कारण इमरान फूला नहीं समा रहे हैं. इमरान ने कहा कि उन्होंने एक अलग यॉनर का मेंनस्ट्रीम सिनेमा स्थापित किया है.
मर्डर 2, जन्नत 2, राज 3, दी डर्टी पिक्चर के बाद अब एक थी डायन के पॉजिटिव रेसपांस के बाद हर निर्माता इमरान के साथ काम करना चाह रहा है. इन दिनों इमरान करण जौहर की उंगली और डैनिस टोनोविक की हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इमरान ने कहा कि उन्होंने हमेशा लीक से हटकर फिल्में की हैं, ताहे वो दी डर्टी पिक्चर हो, जन्नत हो, मर्डर हो या फिर शांघाई हो, उनकी हर फिल्म में उनका रोल अलग होता है.