संत मैरी चर्च-04. ख्रीस्त राजा पर्व में उमड़ी क्रिश्चियन सोसाइटी, निकली शोभा यात्रा
Advertisement
मैं धर्मियों को नहीं, पापियों को बुलाने आया हूं…
संत मैरी चर्च-04. ख्रीस्त राजा पर्व में उमड़ी क्रिश्चियन सोसाइटी, निकली शोभा यात्रा यात्रा की अगुआई करते मसीही ईश वंदना करते लोग बोकारो : मैं धर्मियों को नहीं- पापियों को बुलाने आया हूं, मेरे लिए आप महत्वपूर्ण हैं- आपका महत्व सराहनीय है, हे ख्रीस्त राजा-तेरा राज्य आवे… ऐसे ही मनोभाव से बोकारो में ख्रीस्त राजा […]
यात्रा की अगुआई करते मसीही
ईश वंदना करते लोग
बोकारो : मैं धर्मियों को नहीं- पापियों को बुलाने आया हूं, मेरे लिए आप महत्वपूर्ण हैं- आपका महत्व सराहनीय है, हे ख्रीस्त राजा-तेरा राज्य आवे… ऐसे ही मनोभाव से बोकारो में ख्रीस्त राजा पर्व मनाया गया. पर्व की खुशी क्रिश्चियन सोसाइटी के लोगों की आंखों में झलक रही थी. लोगों की भीड़ में अनुशासन भी साथ चल रही थी. चर्च में परंपरागत ईश वंदन किया गया. शोभा यात्रा निकाली गयी.
शोभा यात्रा में परिमय माहौल : शोभा यात्रा संत मैरी चर्च से निकली. लक्ष्मी मार्केट, नटखट स्वीट्स-04, मारुति शो-रूम होते हुए यात्रा वापस चर्च आयी. मिस्सा बलिदान किया गया. यात्रा के दौरान लोग शांति, सद्भाव व ईश भक्ति के बोल बोल रहे थे. छोटे-छोटे बच्चियों का परी वाला लुक विशेष आकर्षण का केंद्र बना था. हाथ में फूल की डोलची लिए बच्चियों ने यात्रा में सुंदर रस घोलने का काम किया. हाथ में क्रॉस अंकित रंग-बिरंगी झंडा लेकर हर आयु वर्ग के लोग यात्रा में शामिल हुए.
क्रि समस के पहले चार रविवार को मनाया जाता है एडवेंट संडे : क्रिसमस से पहले पड़ने वाले चार रविवार को एडवेंट संडे (आगमन रविवार) के रूप में मनाया जाता है. पहली 27 नवंबर, दूसरे आगमन रविवार की आराधना चार दिसंबर, तीसरी 11 दिसंबर चौथे की आराधना 18 दिसंबर को होगी. इस मौके पर शहर के सभी चर्च में दूसरे संडे की प्रार्थना यूथ संडे के रूप में मनायी जायेगी. इस मौके पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्र म का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम में हर कोई अपनी सहभागिता निभाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement