बोकारो: पिछले महीने के काम की समीक्षा करते हुए डीसी उमाशंकर सिंह ने तीन प्रखंड के बीडीओ और बीपीओ को पुरस्कृत किया. काम की समीक्षा करने के बाद डीसी ने चंद्रपुरा के बीडीओ और बीपीओ को प्रथम, जरीडीह को द्वितीय और कसमार तीसरे स्थान पर रखते हुए प्रशस्ति पत्र दिया. कहा : लगातार अच्छा काम करने वाले पदाधिकरियों तथा कर्मचारियों को मुख्यमंत्री स्तर से भी पुरस्कृत कराया जायेगा. बोकारो समाहरणालय के सभाकक्ष में डीसी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई.
इसमें हर प्रखंड के काम की समीक्षा की गयी. डीसी ने कहा : नयी जो भी योजना सरकार के पास भेजी जा रही है. उन योजनाओं पर पंचायत प्रतिनिधियों की राय जरूर लें. कोशिश हो कि सारी योजनाएं पंचायत स्तर से ही चुन कर आये. इस काम में प्रखंड के बीडीओ पंचायत प्रतिनिधियों का पूरा सहयोग करें. हर महीने दो बार प्रखंड स्तर पर बीडीओ जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलायें और क्षेत्र की समस्या पर चर्चा करें. कहा : इस काम में अगर मुखिया और फिर और कोई पंचायत प्रतिनिधि सहयोग नहीं करता है, तो उसपर पंचायती राज कानून के तहत कार्रवाई की जा सकती है. बैठक में वन विभाग की लंबित योजनओं की सूची सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आगामी बैठक में उपलब्ध कराने को कहा. वहीं सामाजिक सुरक्षा, इंदिरा आवास, सिदो-कान्हु आवास योजना आदि की भी समीक्षा की गयी.
डीसी ने फिर से कहा : जिन पदाधिकारी, कर्मचारी का कार्य सराहनीय होगा, उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा. तथा जिनके कार्य में लापरवाही पायी जायेगी तो दंडित किया जायेगा. बैठक में उपायुक्त श्री उमाशंकर सिंह के अलावा, एसडीओ चास डॉ संजय सिंह, एसडीओ बेरमो राहुल कुमार सिन्हा, डीआरडीए निदेशक पूनम झा तथा अन्य मौजूद थे.