इसके बाद उसकी मौत हो गयी. इसके दूसरे दिन बुधवार की सुबह सदमें में बीमार नाना की भी मौत हो गयी. लक्ष्मी श्रीवास्तव के पुत्र व पुत्रवधु साथ में ही रहते हैं. वह मूल रूप से बिहार के अरवल जिला के रहने वाले थे. दोनों का दाह संस्कार बुधवार को गरगा नदी चास घाट पर चंदा से जमा रुपये से किया गया.
BREAKING NEWS
आर्थिक तंगी ने ली नाती की जान, सदमें में नाना की मौत
बोकारो. बीएसएल एलएच स्ट्रीट-4 क्वार्टर नंबर -1 में रह रहे नाना व नाती की मौत आर्थिक तंगी व बीमारी से हो गयी. नाना लक्ष्मी श्रीवास्तव (80 वर्ष) व नाती लव कुश (21 वर्ष) लंबे समय से बीमार थे. दोनों का इलाज रांची रिम्स में चल रहा था. नाना-नाती पांच दिन पहले ही बोकारो आये थे. […]
बोकारो. बीएसएल एलएच स्ट्रीट-4 क्वार्टर नंबर -1 में रह रहे नाना व नाती की मौत आर्थिक तंगी व बीमारी से हो गयी. नाना लक्ष्मी श्रीवास्तव (80 वर्ष) व नाती लव कुश (21 वर्ष) लंबे समय से बीमार थे. दोनों का इलाज रांची रिम्स में चल रहा था. नाना-नाती पांच दिन पहले ही बोकारो आये थे. मंगलवार की रात अचानक नाती लव कुश की तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement