Advertisement
सीबीएसइ क्लस्टर तीन बास्केटबॉल टूर्नामेंट 17 से, एटीएम ने नहीं दिया पूरा दिन साथ
बोकारो: 1000 व 500 के पुराने नोट बंद होने के बाद शुक्रवार को पहली बार एटीएम खुला. लोगों में एटीएम के इस्तेमाल को लेकर बैचेनी सुबह से ही देखी जा सकती थी. लेकिन एटीएम ने भी दिन भर लोगों का साथ नहीं दिया. शहर की इक्का दुक्का एटीएम ही ग्राहकों का कार्ड स्वीकार करने की […]
बोकारो: 1000 व 500 के पुराने नोट बंद होने के बाद शुक्रवार को पहली बार एटीएम खुला. लोगों में एटीएम के इस्तेमाल को लेकर बैचेनी सुबह से ही देखी जा सकती थी. लेकिन एटीएम ने भी दिन भर लोगों का साथ नहीं दिया. शहर की इक्का दुक्का एटीएम ही ग्राहकों का कार्ड स्वीकार करने की स्थिति में थी. ज्यादात्तर एटीएम सेंटर पर ताला लटका रहा. इससे ग्राहकों को गुरुवार की तरह बैंक काउंटर पर ही निर्भर रहना पड़ा. शुक्रवार को भी बोकारो के लोगों ने विभिन्न बैंकों में पंक्तिबद्ध होकर एक्सचेंज व डीपॉजिट करते रहे.
कुछ बैंक की एटीएम ही हो सके संचालित : शुक्रवार से एटीएम संचालित होने की बात सरकार व प्रशासन की ओर से कही गयी थी. लेकिन, शुक्रवार को कुछ बैंक के एटीएम ने ही साथ दिया. शुरुआत में बैंक ने इन हाउस एटीएम को वरीयता दी. भारतीय स्टेट बैंक के सेक्टर-04 शाखा, चास कोर्ट एरिया शाखा, सेक्टर 12, सेक्टर 09 शाखा समेत जिला के 15 एटीएम ने काम किया. वहीं कोर्ट एरिया का कैश डिपोजिट मशीन ने पैसा कबूल किया. पंजाब नेशनल बैंक के सेक्टर 01, चीरा चास व चास शाखा के एटीएम ने दोपहर दो बजे से काम करना शुरू किया. वहीं सेक्टर 04 शाखा का एटीएम देर शाम से संचालित हो सका. इलाहाबाद बैंक का एटीएम सुचारू ढंग से काम किया.
एटीएम की जगह काउंटर कैश पर ध्यान : बैंकों ने एटीएम की जगह कैश काउंटर पर ज्यादा ध्यान दिया. बैंक की माने तो एटीएम में कैश जमा करने के लिए आरबीआइ की ओर से पर्याप्त (सौ का नोट) राशि नहीं मिली. साथ ही कंफिगरेशन में भी दिक्कत आ रही थी. शाखा काउंटर से एक्सचेंज को रोकना संभव नहीं है. रोकने की स्थिति में ग्राहकों के रोष का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए एटीएम की जगह काउंटर एक्सचेंज व डिपॉजिट को वरीयता दी गयी. वैसे सुविधा के लिए संचालित सभी एटीएम में चार लाख रुपया डाला गया था.
ग्राहकों ने भी दिया काउंटर को महत्व : एटीएम से मात्र 2000 रुपये की निकासी, जबकि काउंटर से 10,000 रुपया की निकासी के साथ 4,000 रुपया का एक्सचेंज का नियम है. ऐसे में ग्राहक भी काउंटर एक्सचेंज का वरीयता देते नजर आये. हालांकि एटीएम पर भी लोगों की लंबी कतार नजर आयी. एटीएम से निकलने वाले नोट के प्रति उत्सुकता लोगों में स्पष्ट नजर आ रही थी.
251 करोड़ डिपॉजिट व 80 करोड़ एक्सचेंज : जिला में शुक्रवार को 251 करोड़ डिपॉजिट हुई. सिर्फ भारतीय स्टेट बैंक की 40 शाखा में 60 करोड़ की डिपॉजिट हुई. वहीं पंजाब नेशनल बैंक की सात शाखा में 28 करोड़ की डिपॉजिट हुई. एसबीआइ की ओर से नौ करोड़ का एक्सचेंज हुआ. सिर्फ पीएनबी-04 शाखा में 1300 से अधिक लोगों ने एक्सचेंज कराया. बैंक ऑफ इंडिया की सभी शाखा में भी पूरे दिन भीड़ की स्थिति बनी रही. एटीएम की मदद से भी 60 लाख रुपया से अधिक का ट्रांजेक्शन हुआ. प्रधान डाकघर व उप डाकघर में 50 लाख रुपये का डिपॉजिट व 08 लाख रुपया का एक्सचेंज हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement