Advertisement
रामनवमी जुलूस के दौरान हुए हंगामा मामले में एक गिरफ्तार
एसआइटी ने वीडियोग्राफी से की पहचान बोकारो. रामनवमी जुलूस के दौरान उपद्रव मचाने वाले एक अभियुक्त को माराफारी पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. अभियुक्त माराफारी थाना क्षेत्र के आजाद नगर, नवलपुर मुहल्ला निवासी जुनाव शाह (60 वर्ष) है. उसकी पहचान एसआइटी टीम ने घटनास्थल पर की गयी फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के […]
एसआइटी ने वीडियोग्राफी से की पहचान
बोकारो. रामनवमी जुलूस के दौरान उपद्रव मचाने वाले एक अभियुक्त को माराफारी पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. अभियुक्त माराफारी थाना क्षेत्र के आजाद नगर, नवलपुर मुहल्ला निवासी जुनाव शाह (60 वर्ष) है. उसकी पहचान एसआइटी टीम ने घटनास्थल पर की गयी फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के आधार पर की है. वीडियोग्राफी में नजर आ रहा है कि जुनाव शाह उपद्रवियों को उकसा रहा है. घटना के बाद जुनाव फरार हो गया था. एसआइटी टीम ने अन्य कई उपद्रवियों का पहचान भी वीडियोग्राफी के आधार पर की है.
इनकी गिरफतारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल को रामनवमी जुलूस के दौरान सिवनडीह में राष्ट्रीय उच्च पथ पर एक समुदाय के लोगों ने तलवार, लाठी व घातक हथियार से लैस होकर रामनवमी जुलूस को रोक दिया था. उक्त रास्ते से रामनवमी जुलूस निकालने का विरोध किया. जुलूस में शामिल लोग उसी रास्ते से जुलूस ले जाने की बात पर अड़े थे. इसी दौरान उपद्रवियों ने जुलूस व पुलिस बल पर पथराव कर दिया था. दो ट्रकों व एक कार को आग के हवाले कर दिया गया था. माराफारी थाना व कई प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन को उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस व लाठी चार्ज करना पड़ा था. विधि-व्यवस्था बहाल करने के लिए प्रशासन को कर्फ्यू भी लगाना पड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement