बोकारो: स्थानीय बीएस सिटी थाना में वन विभाग के डीएफओ समेत कई पदाधिकारियों व अन्य लोगों पर अलग-अलग दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पहला मामला सेक्टर 12 इ, आवास संख्या 1157 निवासी चंद्रदीप कुमार ने दर्ज कराया है.
मामले में जिला वन पदाधिकारी मनीष अरविंद, रेंजर अशोक कुमार, सहायक वन संरक्षक शंभु प्रसाद समेत वन विभाग के 14 पदाधिकारी, कर्मचारी को नामजद किया गया है. इनके अलावा 20 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. सूचक की जमीन सेक्टर 12 ओपी क्षेत्र के बांधगोरा में है.
अभियुक्तों ने बांधगोरा स्थित सूचक की रैयती जमीन को जबरन वन विभाग की जमीन बता कर काम रोक दिया. अभियुक्तों पर रंगदारी मांगने व धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है.
दूसरा मामला सेक्टर 12 के राजेंद्र नगर, प्लॉट संख्या ए-45 निवासी राज कुणाल ने दर्ज कराया है. इस मामले में वन विभाग के रेंजर अशोक कुमार, वन पाल श्रवण कुमार व प्रेम प्रसाद को अभियुक्त बनाया गया है. मामला दर्ज कराते हुए सूचक राज कुणाल ने बताया है कि उनकी बांधगोरा स्थित जमीन पर मजदूर काम कर रहा था. इसी दौरान अभियुक्त गाड़ी से आये. जमीन पर बने झोपड़ी का तिरपाल व चापाकल को गाड़ी में लेकर चले गये. अभियुक्तों ने जमीन पर काम कर रहे मजदूर को भी अपने कब्जे में ले लिया. कुछ दूरी के बाद डरा धमका कर मजदूर को छोड़ दिया. सूचक ने बताया है कि उक्त जमीन 20 वर्ष पूर्व उन्होंने खरीदा था.