बॉलीवुड में आज हर एक्टर और एक्ट्रेस अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कभी आईपीएल टीम खरीद लेता है तो कभी कोई प्रोडक्शन हॉउस खोल लेता है. इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के बाद अब तुषार भी इसी राह पर चल पड़े है. तुषार जल्द ही अपना प्रोडक्शन हॉउस खोलने वाले हैं. वे जल्द ही इस प्रोडक्शन हॉउस के नाम की घोषणा करेंगे.
उनका कहना है कि एक अच्छी फिल्म को व्यवसायिक रूप से मासेस में अपनी जगह बनाते आनी चाहिए क्योंकि इंडस्ट्री में कितनी ही फिल्में बनती है. कई तो कब रिलीज होकर निकल जाती है पता ही नहीं चलता.
सूत्रों के अनुसार फिलहाल तुषार के प्रोडक्शन हॉउस की खबरों को ज्यादा उजागर नहीं किया गया है परंतु सुनने में आया है कि तुषार के बैनर तले जो फिल्म बनने वाली है उसकी स्क्रिप्टिंग पर काम शुरू किया जा चुका है.