13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में मां-बेटे की मौत

बाइक पर सवार हो जा रहे थे मां बेटे स्कॉर्पियो से दबे स्कॉर्पियो सवार एक जख्मी पेटरवार : एनएच 320 पेटरवार-रामगढ़ पथ पर पेटरवार के मंझलीसीरी ग्राम के पास शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में एक मां-बेटे की मौत हो गयी. कारो के सेक्टर 4 निवासी खुर्शीदा बानो (50वर्ष) मृत्यु घटनास्थल पर हीहो गयी. वह एसपी […]

बाइक पर सवार हो जा रहे थे मां बेटे स्कॉर्पियो से दबे
स्कॉर्पियो सवार एक जख्मी
पेटरवार : एनएच 320 पेटरवार-रामगढ़ पथ पर पेटरवार के मंझलीसीरी ग्राम के पास शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में एक मां-बेटे की मौत हो गयी. कारो के सेक्टर 4 निवासी खुर्शीदा बानो (50वर्ष) मृत्यु घटनास्थल पर हीहो गयी. वह एसपी कोठी धुर्वा रांची में पदस्थापित हवलदार अकबर आजम खान की पत्नी हैं.
उनके पुत्र पुत्र जाहिद अकबर खान (25 वर्ष) की मौत इलाज के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में हो गयी. स्कॉर्पियो सवार एक यात्री राजकुमार सिंह मामूली रूप से जख्मी हो गये. पेटरवार थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडल अस्पताल तेनुघाट भेज दिया.
कैसे हुई घटना : शुक्रवार के दिन में करीब 11 बजे बोकारो से धनतेरस के मौके पर एक नया काला रंग का स्कॉर्पियो वाहन लेकर चालक रामगढ़ की ओर जा रहा था. इस दौरान रामगढ़ से बोकारो की ओर जा रही मारुति 800 कार से जोरदार टक्कर हो गयी. स्कॉर्पियो वाहन पलटते हुए रांची से बोकारो की ओर जा रही बाइक (जेएच 01बीएस-1004) को अपनी चपेट में ले लिया.
बाइक सवार स्कॉर्पियो के नीचे दब गये. मारुति 800 पर सवार सारे लोग शराब के नशे में थे. उनकी गाड़ी से शराब की बोतल भी पायी गयी. घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन पेटरवार पहुंचे ओर मां-बेटे की लाश देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें