बोकारो : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने सोमवार की शाम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर समाज कल्याण विभाग की समीक्षा की. इस दौरान विभागीय सचिव मुखमति सिंह भाटिया व निदेशक भी मौजूद थे. सीएस ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान, लक्ष्मी लाडली योजना, आधार कार्ड बनाने व वितरण करने आदि की विस्तृत जानकारी ली.
समाज कल्याण पदाधिकारी वंदना सेवजलकर ने बताया : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए कोषागार से निकासी की कार्रवाई चल रही है. मनरेगा व विभाग की संयुक्त रूप से आंगनबाड़ी के लिए 38 स्थान पर भूमि चिह्नित की गयी है. मुख्य सचिव ने आधार कार्ड के वितरण के लिए सीडीपीओ को डाकघर के साथ बैठक कर लाभुकों का आधार आंगनबाड़ी केंद्र से वितरित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा : सुपरवाइजर अपने अपने इलाके में कार्ड वितरण करेंगी. वीसी के दौरान समाज कल्याण पदाधिकारी के अलावा सीडीपीओ आदि मौजूद थीं.