10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्ञान-विज्ञान मेला में प्रतिभागियों ने दिखायी प्रतिभा

बोकारो. सरस्वती विद्या मंदिर 3/सी में बुधवार को वार्षिक ज्ञान-विज्ञान मेला लगाया गया. उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की प्रतिमा पर पुष्पार्चन से हुआ. भार्गवी, आरती, अंजली, रिया व श्वेता ने स्वागत गीत से अतिथियों का अभिनंदन किया. मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव साकेत मिश्र ने कहा : भविष्य में उद्घाटित […]

बोकारो. सरस्वती विद्या मंदिर 3/सी में बुधवार को वार्षिक ज्ञान-विज्ञान मेला लगाया गया. उद्घाटन पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की प्रतिमा पर पुष्पार्चन से हुआ. भार्गवी, आरती, अंजली, रिया व श्वेता ने स्वागत गीत से अतिथियों का अभिनंदन किया. मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव साकेत मिश्र ने कहा : भविष्य में उद्घाटित होने वाली वैज्ञानिक गुणवत्ता बालक बालिकाओं में ही है.

हमें वैज्ञानिक अन्वेषण करते रहना चाहिए. प्राचार्य मृत्युंजय सहाय ने प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से बताया. भैया-बहनों द्वारा स्वनिर्मित स्वदेशी उपकरणों की महत्ता पर प्रकाश डाला. कहा : भावी राष्ट्र की प्रगति बाल सुलभ वैज्ञानिक प्रतिभाओं में छुपी हुई है. प्रतिभा को निखारने की जरूरत है. प्रतिभागियों ने विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी वैज्ञानिक कला-कौशल का परिचय दिया. मेला संयोजक विनोद कुमार झा ने परिणाम की घोषणा की. संचालन निशा सिंह व धन्यवाद ज्ञापन राधामोहन पांडेय ने किया. मौके पर प्रभारी शेषनाथ सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

प्रतियोगिता में इन्हें मिली सफलता : तरुण वर्ग आपदा प्रबंधन में निधि कुमारी प्रथम, द्वितीय आरती कुमारी, तरुण वर्ग जलवायु प्रबंधन में दिव्यांशु प्रथम, द्वितीय राजव्रत, तरुण वर्ग विद्युत प्रवाह में प्रियंका प्रथम, द्वितीय कुणाल कुमार, तरुण वर्ग नावाचारित में अभिलाष प्रथम, द्वितीय अंकित. किशोर वर्ग में आपदा प्रबंधन में शुभम प्रथम, द्वितीय रौशन कुमार, बाल वर्ग में प्रकाश के परावर्तन में पल्लवी प्रथम, अनुमति झा द्वितीय, वर्षा जल संग्रहन में हर्ष प्रथम, जागृति द्वितीय, यातायात नियंत्रण में निकिता प्रथम, तान्या द्वितीय, वायु प्रदूषण में पुष्पम झा प्रथम, अमन कुमार द्वितीय, नावाचारित में अनिश कुमार प्रथम, श्रेया रिशभ द्वितीय. शिशु वर्ग में वायु प्रदर्श में सिमरन कौर प्रथम, नीलश्री द्वितीय, ग्राम्य जीवन में वेदिका प्रथम, दामिनि द्वितीय, चिकित्सा में आस्था झा प्रथम, आर्यन सिंह द्वितीय, नवाचारित में रीशु प्रथम, श्वेता द्वितीय, गणितीय प्रदर्श में कृष्ण कुमार प्रथम, अभिषेक कुमार द्वितीय. मुस्कान, नेहा, राकेश, प्रिया, रानी, नितिश, नंदिनी आदि ने उत्कृष्ट प्रर्दशन किया.
सेक्टर दो ए सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में भी हुई प्रतियोगिता
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेक्टर दो ए में बुधवार को विद्यालय स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेला लगाया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि आरएसएस के प्रांतीय कुटुंब हिमांशु कुमार वर्मा ने किया. प्रतियोगिता में कुल 200 भैया-बहनों ने हिस्सा लिया. मौके पर डॉ शैलेश मिश्र, ओमकार प्रसाद सिन्हा, अमरकांत झा, डॉ अशोक सिंह, मार्कंडेय पांडेय, गीता मिश्रा, अनिता कुमारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें