बोकारो : खरीफ विपणन मौसम 2016-17 में धान अधिप्राप्ति का कार्य माह दिसंबर 2016 से प्रारंभ होना निश्चित हुआ है. इस संबंध में उपायुक्त राय महिमापत रे की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई. डीसी ने बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी पारसनाथ उरांव अनुपस्थित रहने के कारण शो-कॉज किया. साथ ही एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है. कहा : अधिप्राप्ति केवल पंजीकृत किसानों से ही किया जायेगा. इसके लिए किसानों के बीच फाॅर्म वितरण व किसानों की जमीन का सत्यापन अंचल कार्यालय के माध्यम से कराया जाना अनिवार्य है.
उन्होंने कहा : किसानों के पंजीयन के समय फाॅर्म में किसान द्वारा अनुमानित कितना धान बेचा जायेगा इसका उल्लेख करना जरूरी है. इसी के अनुरूप धान क्रय किया जायेगा. डीसी ने डीसीओ को प्रत्येक दिन के रजिस्ट्रेशन की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. सभी सीओ को किसानों की जमीन का सत्यापन कर जल्द से जल्द रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया. बैठक में चास एसडीओ शशि रंजन, बेरमो (तेनुघाट)एसडीओ कुंदन कुमार, सहकारिता पदाधिकारी मंजु विभावरी, सभी सीओ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.