11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 अक्तूबर से शुरू होगा परीक्षाओं का दौर

बोकारो: राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं का मौसम भी आ चुका है़ अक्तूबर से त्योहार व परीक्षाएं साथ-साथ हो गयी हैं. दो महीने में यूपीएससी समेत राज्य स्तरीय, एसएससी व बैंक की परीक्षाएं होंगी. यूपीएससी की दो बड़ी परीक्षाओं के लिए शेड्यूल समेत परीक्षा केंद्र का प्रवेश पत्र भी जारी किया जा चुका है़ संबंधित परीक्षाओं […]

बोकारो: राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं का मौसम भी आ चुका है़ अक्तूबर से त्योहार व परीक्षाएं साथ-साथ हो गयी हैं. दो महीने में यूपीएससी समेत राज्य स्तरीय, एसएससी व बैंक की परीक्षाएं होंगी. यूपीएससी की दो बड़ी परीक्षाओं के लिए शेड्यूल समेत परीक्षा केंद्र का प्रवेश पत्र भी जारी किया जा चुका है़ संबंधित परीक्षाओं के परीक्षार्थी वेबसाइट पर जा कर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं.
23 को एनडीए की परीक्षा: अगले दो महीने में यूपीएससी की दो बड़ी परीक्षाएं होंगी़ इसमें कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस की दूसरी परीक्षा 23 अक्तूबर को होगी़ यह परीक्षा देशभर के 41 केंद्रों पर होगी. एक दिन की होने वाली इस परीक्षा के लिए एडमिड कार्ड वेबसाइट पर जारी किया जा चुका है़ इसी तरह नवंबर में इंडियन फोरेस्ट सर्विस की मुख्य परीक्षा होगी़ इसके लिए तमाम जरूरी सूचनाएं यूपीएससी की वेबसाइट से ली जा सकती है़ं .
12 नवंबर को आइएफएस परीक्षा: इंडियन फोरेस्ट सर्विस की मुख्य परीक्षा 12 नवंबर से ली जायेगी, जो 23 नवंबर तक चलेगी. 13 और 14 नवंबर को छुट्टी रहेगी़ मुख्य परीक्षा में अलग-अलग विषयों के 10 पेपर होंगे़ परीक्षा दो पाली में ली जायेगी़ पहली पाली सुबह नौ बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली का समय दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक है. यूपीएससी सिविल सर्विसेस की मुख्य परीक्षा तीन दिसंबर से प्रारंभ होगी, जो नौ दिसंबर तक चलेगी़ यह परीक्षा भी दो पाली में ली जायेगी़ पहली पाली सुबह नौ बजे से 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे की होगी़.
और भी होंगी परीक्षाएं: अक्तूबर से दिसंबर माह के बीच होनेवाली देश भर की परीक्षाओं में पहली परीक्षा 16 अक्तूबर को होगी, जो उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज(जूनियर डिविजन) की प्रारंभिक परीक्षा होगी़ इसके बाद 16, 22 व 23 अक्तूबर को आइबीपीएस की पीओ व मैनेजमेंट ट्रेनीज की प्रारंभिक परीक्षा होगी़ यह परीक्षा ऑनलाइन ली जायेगी़ वहीं छह नवंबर को राज्य स्तरीय राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा ली जायेगी़ यह परीक्षा कक्षा 10 के लिए होगी़ इसी दिन कक्षा आठ के लिए राज्य स्तरीय नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप की परीक्षा भी होगी़ नवंबर में एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय-2016 को सेकंड टायर की परीक्षा होगी़ 20 नवंबर को आइबीपीएस पीओ व मैनेजमेंट ट्रेनी की मुख्य परीक्षा होगी़ फिर 26 व 27 नवंबर एवं तीन व चार दिसंबर को आइबीपीएस की लिपिकीय संवर्ग की प्रारंभिक परीक्षा होगी़ इस साल के अंत में चार बड़ी परीक्षाएं ली जायेंगी़ जिसमें 18 दिसंबर को सीएसआइआर यूजीसी नेट की परीक्षा ली जायेगी़ फिर 31 दिसंबर को आइबीपीएस लिपिकीय संवर्ग की मुख्य परीक्षा होगी़.
जनवरी में दो परीक्षाएं: साल 2017 के शुरुआती महीने में दो परीक्षा होगी़ पहली आइबीपीएस के लिपिकीय संवर्ग की मुख्य परीक्षा व दूसरी परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा होगी़ यह परीक्षा कक्षा छह में नामांकन के लिए होगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें