बोकारोः अनुसचिवीय कर्मियों की हड़ताल को लेकर सरकार ने सख्त कदम उठाया है. सरकार ने जिला प्रशासन को ऐसे सभी कर्मियों को नोटिस देने को कहा है, जो हड़ताल पर हैं. जिला प्रशासन ने अनुसचिवीय कर्मियों को नोटिस देने की तैयारी पूरी कर ली है.
नोटिस में कहा गया है कि वह हड़ताल खत्म कर काम पर लौटें. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो उन पर विभागीय कार्रवाई होगी. बताते चलें कि राज्य भर में अनुसचिवीय कर्मी कई दो हफ्ते से ज्यादा से हड़ताल पर है. जिले के सभी विकास कार्यो पर इसका प्रतिकूल असर पड़ रहा है. खास कर ब्लॉक स्तर पर साला काम ठप पड़ा है. कई तरह की सरकारी लाभ लाभुकों को नहीं मिल पा रहे है.