बोकारो: शिबू सोरेन को सलाह दी कि झारखंड का विकास और मर्यादा राजनीति से ऊपर है. अपने परिवार के दबाव में आकर वे कुछ नहीं कर पाये. नतीजा है कि यहां सक्षम क्षेत्रीय पार्टी के बावजूद झारखंड पर कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा के परोक्ष रूप से झारखंड पर राज किया और जमकर लूटा.
झामुमो की नाकामी पर यह बोल हैं पूर्व सांसद व झारखंड विकास दल के सुप्रीमो सूरज मंडल के. श्री मंडल मंगलवार को बोकारो निवास में प्रेस वार्ता में पत्रकार से बातचीत कर रहे थे.
पंचायती राज को क्यों किया शिथिल : कहा कि मैंने झामुमो से अलग होकर अपना संगठन तैयार किया. झामुमो के नेताओं ने इसे तोड़ने के लिए कई हथकंडा अपनाये. उन्होंने कहा कि उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए कि अपने शासनकाल में झारखंड आंदोलनकारियों की पेंशन योजना के लिए कुछ क्यों नहीं किया. पंचायती राज को पुख्ता करने की बजाय शिथिल क्यों कर दिया वर्तमान सरकार ने. प्रेस वार्ता में राकेश महतो, सिद्धेश्वर तिवारी, मंजेश कुमार आदि उपस्थित.