बोकारो: राज्य के मुख्य सचिव राम सेवक शर्मा ने जिले के की पेंशन की स्थिति का जायजा लिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से श्री शर्मा ने डीसी उमाशंकर से कुल आंकड़ा जाना. आंक ड़ा देखने के बाद कहा : बोकारो की स्थिति उतनी बुरी नहीं है.
पर और सुधार की जरूरत है. बताते चलें कि जिले में कुल 38 हजार के करीब पेंशनधारी हैं, जिनमें से 25 हजार का एकाउंट बैंक में है. 13 हजार का एकांउट पोस्ट ऑफिस में है. डीसी ने मुख्य सचिव को बताया कि पेंशनधारियों में से 19 हजार 500 पेंशनधारियों का आधार कार्ड के साथ सीडिंग के लिए बैंक भेजा जा चुका है.
19 हजार 500 में 16 हजार की सीडिंग हो चुकी है. उनकी पेंशन अब डीबीटी के माध्यम से 16 हजार की सीडिंग हो चुकी है. उनकी पेंशन अब डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके एकाउंट में चली जायेगी. 4500 पेंशनधारियों की इआइडी बन चुकी है और जल्द ही सीडिंग के लिए बैंक भेज दिया जायेगा. वीसी में डीसी के अलावा जिला कल्याण पदाधिकारी राकेश दुबे, डीआइओ एके त्रिपाठी आदि मौजूद थे.