बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ बी, स्ट्रीट संख्या 36 में अतिक्रमण हटाने गयी बीएसएल की सुरक्षा टीम पर स्थानीय लोगों ने सोमवार को पत्थरबाजी कर हमला कर दिया.
हमला में ड्यूटी में तैनात गृह रक्षक ध्रुव कुमार जख्मी हो गया है. घटना की प्राथमिकी बीएसएल के कनीय सुरक्षा प्रबंधक विजय कुमार सिंह व महिला सुलोचना देवी के बयान पर दर्ज किया गया है. सुरक्षा प्रबंधक ने मामला दर्ज कराते हुए बताया : सेक्टर नौ की स्ट्रीट संख्या 36 स्थित लक्ष्मी टेलर दुकान के पीछे बीएसएल की जमीन पर कुछ लोग गैरकानूनी तरीके से घेराबंदी कर रहे थे. अवैध अतिक्रमण की सूचना पर बीएसएल सुरक्षा बल की टीम व होमगार्ड के जवान वहां पहुंचे.
लोगों को बुला कर पत्थरबाजी करा दी : अतिक्रमण कर रहे जगेश्वर महतो को सुरक्षा बलों ने समझाने का प्रयास किया. इसी बीच जगेश्वर अपने मोबाइल से विभिन्न लोगों से बात कर लाठी-डंडा लेकर बुलाने लगा. कुछ ही देर में लगभग 40-50 लोगों की भीड़ जमा हो गयी. भीड़ ने सुरक्षा बलों पर पत्थर से हमला कर दिया. पत्थरबाजी ने होम गार्ड का जवान ध्रुव कुमार जख्मी होकर जमीन पर गिर गया. आरोप के अनुसार इसके बाद उसके गले से सोना की चेन व पॉकेट में रखा चार हजार रुपया नगद छीन लिया गया. अतिक्रमण स्थल पर मौजूद लोगों ने हमला कर सरकारी कामकाज में भी बाधा पहुंचायी.